मावा कचौड़ी
ये मीठी कचौड़ी राजस्थान की हर गली में मिलती है। ये बेहद ही स्वादिष्ट होती है और इसको एक बार तो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए
गट्टे की सब्जी
गट्टे की सब्जी क्रीम और कई तरह के शाही मसलों से बनती है। ये राजस्थान की मशहूर डिश में से एक है
दाल बाटी चूरमा
दाल-बाटी चूरमा दुनियाभर में बहुत प्रसिद्ध है। इसे देश-विदेश से आए सब पर्यटक काफी पसंद करते हैं
प्याज की कचौड़ी
प्याज की कचौड़ी राजस्थान में काफी मशहूर है। अगर आप राजस्थान गए हैं तो इसे जरूर ट्राई करें
मिर्च वड़ा
मिर्च वड़ा राजस्थान का एक स्नैक्स आइटम है। इसका स्वाद चाय के साथ और भी बढ़ जाता है