“ब्रह्मचर्य की रक्षा करें। ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं”
“सत्य की राह में चलने वाले की निंदा बुराई अवश्य होती है। इससे घबराना नहीं चाहिए। यह आपके बुरे कर्मों का नाश करती है। जहां आपके लिए निंदा और बुराई हो, वहां आपके बुरे कर्मों का नाश हो जाता है”
“कोई व्यक्ति तुम्हें दु:ख नहीं देता बल्कि तुम्हारे कर्म उस व्यक्ति के द्वारा दु:ख के रूप में प्राप्त होते हैं”
“प्रभु का नाम जप संख्या से नहीं डूब कर करो”
“दुखिया को न सताइए दुखिया देवेगा रोए, दुखिया का जो मुखिया सुने, तो तेरी गति क्या होए”
“जिनके मुख भगवान के नाम से रहित हैं, वे जीवित होते हुए भी वाणी से मृत हैं”
“प्रेम जीवन का सार है। प्रेम के बिना जीवन अधूरा है”
“सच्चा सुख आत्मा में है। मन को शांत रखने से ही सुख की प्राप्ति होती है। भगवान की भक्ति से ही मन शांत होता है”
“कभी हार मत मानो, क्योंकि जीत हमेशा तुम्हारा इंतजार कर रही है”
अगर बच्चों के दांतों को रखना है मजबूत, तो जरूर खिलाएं ये फूड्स