अघोरी साधुओं के अंतिम संस्कार की विधि बहुत अलग और खौफनाक होती है
उनको न ही दफनाया जाता है और न ही जलाया जाता है
आइए जानते हैं अघोरी बाबाओं के अंतिम संस्कार की रहस्यमयी विधि
अघोरी साधुओं में ये परंपरा है कि अघोरी बाबा के मृत्यु के पश्चात् उनके शव को जलाया नहीं जाता
उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को चौकड़ी लगाकर उलटा रखा जाता है
यानी कि सिर नीचे और पैर ऊपर
इसके बाद करीब 40 दिन तक शव में कीड़े पड़ने का इंतजार किया जाता है
बाद में मृत शरीर को निकालकर आधे शरीर को गंगा में बहा देते हैं
उनके बचे सिर को साधना के लिए इस्तेमाल किया जाता है
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में क्यों नहीं जाते हैं अघोरी? जाने इसके पीछे का रहस्य