छठ से पहले बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही 'कोसी' की खरीदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छठ से पहले बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही ‘कोसी’ की खरीदारी

‘छठ’ से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है, पटना के बाजारों में ‘कोसी’ की जमकर खरीदारी की जा रही है।

whatsapp image 2023 11 14 at 15.35.57

इस पर्व पर ‘कोसी भरने’ की परंपरा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

whatsapp image 2023 11 14 at 15 37 14

मान्यता है कि अगर कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है या असाध्य रोग है तो ‘कोसी’ भरने का संकल्प लिया जाता है।

768 512 9611335 576 9611335 1605920439636

जिससे मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही कष्टों से मुक्ति भी मिलती है, इसलिए हर साल ‘छठ’ पर्व पर कोसी भरकर छठी मैया के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है।

12 32 593453015chhath puja

विक्रेता लक्ष्मी देवी ने ‘कोसी’ के महत्व के बारे में बताया कि सूर्य भगवान या छठी मैया जिनकी मनोकामनाओं को पूरा कर देती हैं। लोग मिट्टी से बने हाथी पर अर्घ्य देते हैं।

chhath puja 2023 31

‘कोसी’ सिर्फ वही लोग भरते हैं, जिनकी मनोकामना पूरी होती है, हर कोई इस प्रक्रिया का फॉलो नहीं करता है।

94ddd9b9 c356 4118 a7ed ac0eb8136b12 1699590435139

हर साल बाजार में कोसी की जमकर खरीदारी की जाती है। कोई एक कोसी खरीदता है तो कोई अनेक कोसी को खरीदकर अपने घर ले जाता है।

f6103037b2477b7652ea52a7525c5fba

इस बार भी कोसी की काफी डिमांड है। इसके दाम 400 रुपये से शुरू होकर 600 रुपये के बीच है। पिछले साल की तुलना में इस बार कोसी की मांग काफी ज्यादा है।

IMAGE 1700047375

बता दें कि ‘कोसी’ भगवान गणेश की प्रतिमा की तरह होती हैं, लेकिन इनमें 4 पैर होते हैं। साथ ही प्रतिमा के ऊपर दीपक लगाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।