महाशिवरात्रि के व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
व्रत सात्विक भोजन से खोलें
व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करें
व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करें
महाशिवरात्रि के व्रत के दिन किसी से भी झगड़ा या वाद-विवाद न करें
व्रत के दौरान निंदा न करें एवं झूठ न बोलें
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का नाम जप करें
शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की महिमा सुनाएं और खुद भी सुनें
व्रत का समापन अगले दिन पारण समय के दौरान ही करें
Mahashivaratri पर शिव की प्यारी बनें, TV की पार्वती की साड़ियों से सजें