जानें कौन है अनुकृति शर्मा, जो NASA की नौकरी छोड़ बनी IPS ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें कौन है अनुकृति शर्मा, जो NASA की नौकरी छोड़ बनी IPS ?

NASA जैसे संस्थान में काम करना बहुत बड़ी बात होती है और बहुत से लोग तो यहां नौकरी करने का सपना देखते हैं।

NASAlandscape e1676046879582

पर भारत की एक महिला है, जिसने UPSC के लिए NASA में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ दी, आज हम उस महिला के बारे में जानेंगे।

images 6

इस काबिल महिला का नाम अनुकृति शर्मा, जिसने NASA से नौकरी का ऑफर मिलने के बावजूद UPSC को चुना।

IPS Anukriti Sharma pic new photo 1695454088428

राजस्थान के अजमेर की रहने वाली अनुकृति को नासा से सालाना 50 लाख के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

Anukriti Sharma Wiki

टेक्सास के ड्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी से PHD करने के बाद वह भारत लौट आईं थी और UPSC की तैयारी में जुट गईं थीं।

ips anukriti sharma1687954985

अनुकृति ने अपने चौथे प्रयास में UPSC क्रैक किया और 355वीं रैंक के साथ उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ था।

ips anukriti sharma 1687948687

लेकिन उन्होंने इतने में हार नहीं मानी, उन्हें IPS बनना था इसलिए उन्होंने फिर से प्रयास किया और UPSC का पेपर दिया।

64b4fa2ddbd3b ips anukriti sharma

जब अगले साल उन्होंने फिर से परीक्षा दी तो इस बार और शानदार रैंक के साथ IPS अधिकारी का पद पा लिया।

images 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।