जानिए New Year पर कहाँ मिलेगी सबसे सस्ती शराब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए New Year पर कहाँ मिलेगी सबसे सस्ती शराब

न्यू ईयर आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लोगों ने 31st ईव के जश्न की प्लानिंग भी शुरू कर दी है।

newyear2024peopleofwhichstatedrinkthemostalcoholinindiarajasthandelhichhattisgarh1703350681

होटल-रेस्त्रां ने भी 31st ईव के जश्न के लिए मेन्यू बनाना शुरू कर दिया है, जिसमें स्टार्टर, मैन कोर्स और ड्रिंक की तैयारी की जा रही हैं।

a36c0ff76c20505daba781e1925cae5aoriginal

बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो 31st ईव का जश्न अपने घर या फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं।

58f61d1b9f61c3b5b474ac123d8e42c11717077988915617original

अगर आप भी इस बार नया साल अपने दोस्तों के साथ घर पर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है।

liquor 2

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नए साल के जश्न के लिए आप सस्ती शराब कहा से खरीद सकते हैं।

images 2024 12 05T133448.808

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आप गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल से सस्ती शराब खरीद सकते हैं।

image 645

इन जगाओं पर आपको दिल्ली और नोएडा के मुकाबले काफी सस्ती शराब मिल जाएगी।

whisky largest bottle

साथ ही गुरुग्राम में आपको कई नए ब्रांड एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा।

2024 6image 13 40 47913496486786703c8ce8ee8fce55ef30a3a172172a3da1703686985232907 original

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।