जानिए कौन सी व्हिस्की पीना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं लोग: महंगी या सस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कौन सी व्हिस्की पीना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं लोग: महंगी या सस्ती

शराब पीने वालों की दुनिया में एक कहावत है कि अगर आपको किसी शराबी के क्लास का पता लगाना है तो आप ये देखें कि वह किस तरह की व्हिस्की पी रहा है।

Premium Whiskey

व्हिस्की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आंकड़े देखकर लगता है कि अब महंगी और अच्छी व्हिस्की पीने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है।

ROYALENVYPREMIUMWHISKY

दरअसल, रेयर और महंगी व्हिस्की का बाजार 2024 में बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

ballantines ballantines finest whisky 1 liter gift

2024 की दूसरी तिमाही में रेयर व्हिस्की के ऑक्शन से होने वाले इनकम में 50% की गिरावट आई है। जबकि, बेची गई बोतलों की संख्या में भी 52% की कमी आई है।

Goan whiskey

नोबल एंड कंपनी के 2023 की रिपोर्ट ने पहले ही कह दिया था कि बाजार खराब दौर में है। वहीं, इस साल यह स्थिति और खराब हो गई है।

150395 ANTIQUITY BLUE WHISKY 750ML12a

बढ़ती महंगाई और घरेलू बजट में कटौती के कारण उपभोक्ता सस्ती व्हिस्की की ओर रुख कर रहे हैं। लोग अब 1,000 पाउंड से कम कीमत वाली बोतलों को खरीद रहे हैं।

jack daniels Bonded

2024 में इस कीमती की बोतलें बाजार में बिकने वाली कुल व्हिस्की का आधे से ज्यादा हिस्सा कवर करती हैं। जबकि, पिछले साल ये आंकड़ा सिर्फ 43% था।

RoyalChallengePremiumWhisky

वहीं ऑक्शन में बेची गई बोतलों की औसत कीमत दूसरी तिमाही में 19% कम हो गई और अप्रैल-मई में इसमें सबसे ज्यादा गिरावट आई है।

images 10

प्रीमियम व्हिस्की भी इस बार आर्थिक दबाव झेल रहा है। इस साल 50 साल से अधिक पुरानी बोतलों के बिकने का अनुपात 37% पर पहुंच गया है।

blog3

जबकि, पिछले साल यही अनुपात 16% था। आपको बता दें की 10,000 पाउंड से ऊपर की कीमत वाली बोत्त्लों में लेन-देन की मात्रा में 91 फीसदी की गिरावट आई है।

premium whiskey scotch glass set 2 bourbon liquor and cocktail originalimages 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।