मुगल साम्राज्य की स्थापना शासक बाबर द्वारा 1526 में हुई थी
मुगलों ने भारतवर्ष पर 16वि सदी से मध्य 18वि सदी तक शासन किया था
इसके बाद मुगल सल्तनत की ताकत धीरे धीरे कम होती गई
लेकिन जब मुगल सल्तनत अपनी मजबूती के शिखर पर था तब भी वो एक राजा को नहीं हरा पाया था
आखिर कौन था वो राजा?
दरअसल यहां बुंदेलखंड के राजा छत्रसाल की बात हो रही है
1649 में जन्मे राजा छत्रसाल ने अपने जीवन में 52 लड़ाइयां लड़ी और कभी मात नहीं खाई
वे अपने मुगलों के विरोध को लेकर सबसे ज्यादा जाने जाते हैं जब उन्होंने औरंगजेब को टक्कर दी थी
उनकी मृत्यु 1731 में 82 साल की उम्र में हुई थी