भारत में स्थापित होने वाला पहला बैंक, बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान था
बैंक ऑफ़ हिंदुस्तानइसकी स्थापना 1770 में कलकत्ता में हुई थी
हालांकि, यह बैंक सिर्फ़ 50 सालों तक चला और बाद में बंद हो गया
आइये जानते हैं भारत के कुछ और पुराने बैंक के बारे में
बैंक ऑफ़ बॉम्बे, इसकी स्थापना 1720 में हुई थी
बैंक ऑफ़ इंडिया, इसकी स्थापना 1786 में हुई थी
बैंक ऑफ़ कलकत्ता, इसकी स्थापना 1806 में हुई थी और बाद में इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया
इलाहाबाद बैंक, इसकी स्थापना 1865 में हुई थी और 1969 में इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीयकृत किया था. 2020 में इसका विलय इंडियन बैंक में कर दिया गया
पंजाब नेशनल बैंक, इसकी स्थापना 1894 में हुई थी
The Strongest Currency In The World: ये है दुनिया की सबसे मजबूत Currency, डॉलर भी इससे 10 कदम पीछे