जानें किस देश में लोग पीते सबसे अधिक चाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें किस देश में लोग पीते सबसे अधिक चाय

चाय के नशे में डूबे रहते हैं इस देश के लोग

tea2

चाय सिर्फ भारतीयों को ही नहीं, पूरी दुनिया के लोगों के सबसे पसंदीदा पेय में से एक है.

tea3

जनसंख्या के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 90 फीसदी लोग टर्की में चाय पीते हैं.

tea4

चाय पीने के मामले में दूसरे पायदान पर आयरलैंड है, जहां करीब 85 फीसदी लोग पीते हैं.

tea5

केन्या इस मामले में तीसरे पायदान पर आता है, जहां 83 फीसदी लोगों को चाय पसंद है.

tea6

वियतनाम में भी 80 फीसदी लोग चाय पीते हैं और यह देश चौथे पायदान पर आता है.

tea7

ब्रिटेन जिसने चाय को सबसे ज्यादा प्रचलित किया, यहां 58 फीसदी लोग चाय पीते हैं.

tea8

40 फीसदी लोगों के साथ स्पेन चाय पीने की जनसंख्या के मामले में 6 वें पायदान पर है.

tea9

कमाल की बात ये है कि भारत से ऊपर 7वें स्थान पर पाकिस्तान का नंबर आता है.

tea1

भारत इस मामले में 8वें पायदान पर है, जहां करीब 30 फीसदी लोग चाय पसंद करते हैं.

tea11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।