Jokes In Hindi: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jokes in Hindi: इन चुटकुलों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

मंदिर में पुरुष पुजारी क्यों होते हैं? जानें मजेदार वजह

😂 Face With Tears of Joy Emoji

“पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है

चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो

गप्पू- मुझे पता है मैं बताता हूं

गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर

ध्यान दे सकें”

Laughing To Tears

“हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।”

Cheerful Cute Kid Laugh so Hard Cartoon Character Stock Illustration Illustration of expression heard 159617166

“हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।”

The Jaun Elia 1Hindi Poetry: वाह वाह करते थकेंगे नहीं, Jaun Elia के ये शेर दिल में उतर जाएंगे Midjourney Laughing emoji with closed eyes on black background

“पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ”कि मैं सो रहा था”
तब से वाकई में पति की नींद गायब है!”

PointingLaughingEmoji Request Now

“टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ”

Emoji Png Pesquisa Google Emoji Pinterest Emoji Search And Smileys F0

“पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- क्यों रोकूं? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?”

🤣 Rolling on the Floor Laughing Emoji

“सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं।”

Download free image of 3D laughing face emoticon illustration about face cute design 3d and social media 8481466

“आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू – दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने,
पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू – नहीं, साहब बीवी देगी…”

INDIRA GANDHIIndira Gandhi Quotes: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचार जो बदल देंगे आपकी सोच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।