International Women's Day Wishes: महिला दिवस पर इन संदेशों से करें महिलाओं को सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

International Women’s Day Wishes: महिला दिवस पर इन संदेशों से करें महिलाओं को सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भेजें ये खास शुभकामनाएं

Kanjiverams silk sarees by Ayush Kejriwal

“मां के साथ ममता मिलती है, बहन से मिलता है हमेशा दुलार,
नारी शक्ति को पूजनीय समझो, ये लगाती है जीवन की नैया पार।
नारी के बिना पुरुष अधूरा है, नारी से ही घर पूरा है।
Happy Women’s Day!”

download 2025 03 07T114046.985

“लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी।
Happy Women’s Day!”

South Indian Bridal Inspiration Gaurang Shahs Saris

“कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन सच तो ये है कि
औरत के बिना कोई घर नहीं होता।
Happy Women’s Day, Dear!”

765d0a50 877a 43f7 b82e af263e86e55a

“मां, आज मैं जो कुछ भी हूं,
सिर्फ आपकी वजह से हूं,
आप मेरी प्रेरणा हैं।
महिला दिवस की शुभकामनाएं!”

Georgette Fuchsia Pink Lace Embroidered Bollywood SareeInternational Women’s Day 2025: इस महिला दिवस पहनें गुलाबी साड़ी और हर तरफ बिखेरें अपना जलवा 194cb194 2e1c 420a a225 a12664b3b2c1

“मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका,
हर किरदार बखूबी से निभाती हो,
हे नारी, तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो।
आपको अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं!”

88 Pictures of the Beautiful and Colorful People of India

“उसका दामन है बड़ा,
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी,
बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा!
Happy Women’s Day!”

990d2f11 ff49 4fab b391 4e4f69de85ca

“तू प्यार है,
तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी,
तू वो मेरी सांस है।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”

83e11509 2e21 400f 90ab ffed859e3371

“जो जन्म देती है,
जो मौत से बचाती है,
जो आगे बढ़ाती है,
वो आप कहलाती हैं!
महिला दिवस की बधाई!”

042bce36 f3c0 4c45 9754 4bc2ffd97f52Women’s Day पर Style करें ये Casual Outfits, Fashion में लगाएं चार चांद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।