जया किशोरी एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं
उनका जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था
बता दें ‘जया किशोरी’ उनका असली नाम नहीं है
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है
जब जया किशोरी नौ साल की थीं तबसे ही उन्होंने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्रोत और रामाष्टकम आदि स्रोत याद कर लिए थे
जब जया 12वीं की छात्रा थीं, तब उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता कंठस्थ कर ली थी
जया किशोरी को पढ़ने-लिखने का काफी शौक था
जया कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि अगर उन्हें फिर से पढ़ने का मौका मिले तो वह दोबारा पढ़ाई शुरू कर देंगी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रवचनों की दुनिया में लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली जया किशोरी पॉपुलर शो बूगी वूगी में क्लासिकल डांस परफॉर्म कर चुकी हैं