Gulzar Shayari: गुलज़ार की दिल छू लेने वाली शायरियां, भावनाओं का अनमोल खजाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gulzar Shayari: गुलज़ार की दिल छू लेने वाली शायरियां, भावनाओं का अनमोल खजाना

शायरी की दुनिया में गुलज़ार की अनमोल रचनाएं

4e501429 53c1 4f44 bb2f e006eb92d94a

“कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता”

Gulzar

“दौलत नहीं शोहरत नहीं,न वाह चाहिए 
“कैसे हो?” बस दो लफ़्जों की परवाह चाहिए”

524ccd68 616c 4c3d 923c bd738c914879

“जब से तुम्हारे नाम की मिसरी होंठ से लगाई है
मीठा सा गम मीठी सी तन्हाई है”

d90d8a73 5861 4607 aace 5375725aed57

“पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी”

41377177 4cb7 4670 89cb 935455343d2f

“टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ, 
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ। 
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ।।”

Immerse yourself in this once in a lifetime…

“दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है”

Watch this story by 𝗚𝘂𝗹𝘇𝗮𝗿 𝘀𝗵𝗮𝘆𝗮𝗿𝗶…

“बीच आसमां में था बात करते- करते ही,
चांद इस तरह बुझा जैसे फूंक से दिया,
देखो तुम इतनी लम्बी सांस मत लिया करो।।”

50ca8780 840b 4fc0 9ee6 1622049f0ce5

“यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता”

3f1896ae bb11 4790 b874 2ddfe66e98f7

“आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है”

Asha Bhosle Height Affairs Net Worth Age Bio and Moreजानिए भारतीय शास्त्रीय संगीत के शीर्ष गायकों के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।