IPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट

iPhone यूजर्स को जल्द मिलेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट

pexels jessbaileydesign 788946

Apple, iPhone यूजर्स के लिए खुशकभरी ले कर आया है

pexels pok rie 33563 226474

पिछले ही महीने Apple ने iPhone के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया था और अब Apple वपस अपने नए बड़े अपडेट के साथ आया है

pexels ravi roshan 2875998 7787173

बता दें इस बड़े अपडेट के पहले iPhone यूजर्स को एक और नया अपडेट देखने को मिल सकता है

pexels brettjordan 5444435 1

Apple, iOS 18.3.1 नामक एक माइनर अपडेट लाने की योजना बना रहा है

pexels image hunter 281453274 21792123

इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य बग फिक्स और सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को दूर करना होगा।

pexels cottonbro 5082977

Apple, iOS 18.4 अपडेट अप्रैल के महीने में लाने की तैयारी कर रहा है

pexels cottonbro 5053841

ये नया अपडेट नए Siri वर्जन के साथ आ सकता है

pexels karolina grabowska 7679634

रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 18.4 अपडेट में कई AI पावर्ड फीचर्स होंगे, जो WWDC 2024 में भी दिखाए गए थे

pexels cottonbro 5077063

Apple द्वारा नए अपडेट iOS 18.3.1 की रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेट कुछ हफ्तों में हमें देखने को मिल सकता है

f9a62ca8 7f15 4914 b82d 43559c55f68aभारत के वो शहर जहां सांस लेना है सबसे सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।