Geyser Mistakes: गीजर में न लगें आग, इसलिए करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Geyser Mistakes: गीजर में न लगें आग, इसलिए करें ये काम

waterr

ठंड का मौसम अब शुरू हो ही गया है, ऐसे में कई लोगों ने नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। आप शायद इस बात से अवगत भी होंगे की बाथरूम में लगा Geyser फट सकता है?

water heater1

अगर आप नहीं है तो बता दें कि लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिस वजह से Geyser भी फट सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ बताने वाले हैं कि किन गलतियों को करने से आपको बचना चाहिए

hf

नहाने के बाद गीजर को बंद करें। क्योंकि घंटों तक चलने की वजह से गीजर गर्म होने लगेगा जिस वजह से वह फट सकता है

pexels ron lach 9155214

वहीं, बॉयलर पर भी दबाव पड़ने लगता है, इससे गीजर में लीकेज की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में लीकेज के कारण गीजर को ऑन और ऑफ करते वक्त आपको करंट भी लग सकता है

shovwer

करंट लगने से एक व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए इन गलतियों को करने से बचें और अगर गीजर में आग लगने से बचने के लिए ये काम जरूर करें

water heter

कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं

water heater

गीजर की अगर कोई तार खराब है तो उस तार को तुरंत बदलवाएं, क्योंकि इस लापरवाही से आग लग सकती है

heater

गीजर बहुत पुराना होने पर उसे बदलें। कई बार सालों पुराने गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है और इससे आग लगने का खतरा रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।