क्या शराब भी एक्सपायर हो जाती है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या शराब भी एक्सपायर हो जाती है ?

शराब को सालों-साल रखा जाता है, लेकिन सवाल है कि आखिर कितने सालों में शराब एक्सपायर हो जाती है।

restaurant 2023 03 20t180702 453 1679315822

विशेषज्ञों का कहना है, तीन चीजें शराब को खराब करती हैं- धूप की किरणें, तापमान और हवा।

images 9

अगर शराब को इन तीनो चीज़ों से सुरक्षित रखा जाए तो यह खराब नहीं होती।

liquor3

इसकी पहचान है स्वाद और रंग में बदलाव होना। ऐसा शराब के खुलने के बाद उस तक रोशनी पहुंचने पर होता है। वहीं तापमान बदलने पर इसका स्वाद बदलता है।

शराब को खुले में रखने पर इसके केमिकल में बदलाव होता है और इसका सीधा असर इसके स्वाद पर पड़ता है।

अगर शराब की बोतल खुल गई तो यह एक साल तक एक दम सुरक्षित रह सकती है।

liquor4

शराब जैसे विस्की, ब्रांडी, रम, टकीला और अलग-अलग तरह के वोदका बोतल को अगर न खोला जाए तो वो खराब ही नहीं होगी।

flatten

बंद बोतल में विस्की, ब्रांडी, रम, टकीला और वोदका इसलिए खराब नहीं होती क्योंकि इसमें शुगर नहीं होता और हवा-तापमान से रिएक्शन नहीं होता।

1722086615792WhatsAppImage20240727at6.46.39PM

इसलिए अगर इसे रोशनी से दूर ठंडी जगह पर रखें और हवा के सम्पर्क में न आने दें तो यह खराब ही नहीं होगी।

untitleddesign 2023 02 06t165657 439 1675683644Sharab kharab main

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।