दिल्ली में कई दशकों तक कई राजाओं और महाराजाओं ने राज किया है
इसी कारण दिल्ली का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है
दिल्ली के पुराने नामों को ले कर भी इतिहासकार कई बातें कहते हैं
लेकिन मुख्य तौर पर दिल्ली के 2 पुराने नाम ज्यादा प्रचलित हैं
आइए दिल्ली के उन 2 पुराने नामों के बारे में जानें
दिल्ली का पुराना नाम “इंद्रप्रस्थ” था
ऐसा कहा जाता है कि यह नाम लगभग 1400 ईसा पूर्व, महाभारत के समय था जब यहां पांडव रहा करते थे
दिल्ली का दूसरा नाम “शाहजहानाबाद” था
इस नाम को शाहजहां ने 1639 से 1648 के बीच में रखा था