Diljit Dosanjh: हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिली नोटिस, 3 गानों पर लगा दिए रोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diljit Dosanjh: हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिली नोटिस, 3 गानों पर लगा दिए रोक

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने अपने कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं

Diljit Dosanjh

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं

Diljit Dosanjh

आज यानी 15, नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत दोसांझ का कॉनसर्ट होने वाला है

c8992f2bbba3bd420576dcd623a3a758

कॉन्सर्ट से पहले ही तेलंगाना सरकार की ओर से दिलजीत को नोटिस जारी किया गया है

fff983ab98772bcebe56f7a11f689b13

नोटिस में राज्य सरकार ने दिलजीत दोसांझ के तीन गानों पर रोक लगाई है

916329e84171fa15c1858bfac86e6277

राज्य सरकार ने ये नोटिस उनकी टीम और होटल नोवोटेल को दिया गया है

7bdfad2b9601f4f558ccc547e904790f

नोटिस में साफ कहा गया है वे ऐसे गाने न चलाएं जो किसी प्रकार के नशे या हिंसा को बढ़ावा दें

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पैग,’ ‘पंज तारा,’ और ‘केस’ गाने से मना किया गया है

bf9341f884cad99c5e51eb7c2eb9af39

इतना ही नहीं नोटिस में बच्चों को मंच पर न लाने की हिदायत दी गई है और हाई वॉल्युम पर म्यूजिक चलाने के लिए भी मनाही है

539218013c9fa390a3fe3b84dee013e8

बता दें कि दिलजीत का ये  ‘दिल-लुमिनाती टूर’  26 अक्टूबर 2024 को दिल्‍ली से शुरू हुआ था, जो जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ के बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में जाकर खत्म हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।