चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट सबसे पुराने और प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। यहां आप लहंगा, शेरवानी, ज्वेलरी और शादी से जुड़े काफी सारे सामान खरीद सकते हैं
जनपथ मार्केट
यहां आपको कपड़ों, ज्वेलरी के अलावा पेंटिंग्स और हैंडिक्रैफ्ट्स भी मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपने घर को सजा सकते हैं
सरोजनी मार्केट
अगर आप महिला हैं तो सरोजनी मार्केट सस्ती शॉपिंग की एक अच्छी जगह हो सकती है। यह दिल्ली के सेंटर में पड़ती है और इस कारण यहां तक पहुंचना भी काफी आसान है
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट का नाम दिल्ली के पॉपुलर मार्केट में आता है। यहां आपको मंहगे से लेकर सस्ते कपड़ों और ज्वेलरी के काफी सारे आइट्म्स मिल जाएंगे
करोल बाग मार्केट
इसका नाम दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में गिना जाता है। यहां आपको पारंपरिक कपड़ों से लेकर वेस्यर्न वेयर की काफी वैरायटी मिल जाएगी