क्रिसमस का नाम लेते ही हमें सांता क्लॉज की याद आती है
हमने हमेशा देखा है सांता क्लॉज को सिर्फ लाल रंग के कपड़े पहने
क्या आपके मन में ये सवाल आया कि सांता क्लॉज हमेशा लाल रंग के ही कपड़े क्यों पहनते हैं
तो आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं
लाल रंग को खुशी और प्यार का प्रतीक माना जाता है
साथ ही इसे जीसस क्राइस्ट के खून का प्रतीक भी मानते हैं
दूसरा कारण ग्रीक बिशप संत निकोलस से भी जोड़ा जाता है
दरअसल, संत निकोलस गरीबों को और बच्चों को लाल रंग के कपड़े पहन कर गिफ्ट्स दिया करते थे
यही वजह है कि सांता क्लॉज भी लाल रंग के कपड़े पहन कर ऐसा करता है
Year Ender 2024: इन महान खिलाड़ियों ने साल 2024 में खेल जगत से लिया Retirement