क्या आप भी नहीं कर पाते हैं बनारसी और कांजीवरम साड़ी में फर्क? यहां जानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप भी नहीं कर पाते हैं बनारसी और कांजीवरम साड़ी में फर्क? यहां जानें

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में अंतर कैसे करें, जानें यहां

ROYAL PRINCESS GOLDEN WINE WOVEN KANJIVARAM 145002

कांजीवरम और बनारसी साड़ी को ले कर भारतीय नारियों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है

Green Banarasi Saree Look

क्योंकि ये साड़ियां पहनने पर एक रिच लुक देती हैं

Exclusive Kanjivaram Saree

बनारसी और कांजीवरम साड़ी हैंडलूम साड़ियां होती हैं और लगभग एक जैसी ही दिखती हैं

Sarees

इसी करण हम कई बार इनके बीच फर्क करने में चूंक कर देते हैं

Timeless Luxury Golden Woven Silk Saree

आइए यहां जानते हैं कि दोनों साड़ियों के बीच क्या अंतर है

Nita Ambani Banarasi Handloom Pure Katan Silk Saree Handwoven Celebrity Inspired Banarasi Saree From The Master Weavers Of Banaras

कांजीवरम और बनारसी साड़ी दोनों ही लगभग देखने में एक जैसी ही होती हैं और दोनों कपड़ों की चमक भी एक जैसी ही होती है

Red Banarasi Silk Zardosi Embroidered Saree Set by Anushree Reddy at Pernias Pop Up Shop 2024

बनारसी साड़ी के नाम से ही पात चलता है कि ये बनारस से है। इस साड़ी को जरी के धागे से बुना जाता है और अलग-अलग पैटर्न बनाए जाते हैं

Designer Kanjivaram Saree For Wedding

वहीं कांजीवरम साड़ी तमिलनाडु से है और ये असली रेशम के गोल्डन धागों से बनाई जाती है

Authentic Luxurious Handcrafted Banarasi Sarees Dupattas

कांजीवरम साड़ी छूने में काफी हल्की और मुलायम होती हैं। वहीं बनारसी साड़ी अपने जरी वर्क की वजह से थोड़ी भारी हो सकती हैं

Shalini Passi wearing Pranay Baidya Shalini Passi से लें Saree Fashion Tips, शादियों में सब करेंगे वाहवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।