दिवाली पर घर लाएं ये वस्तु , समृद्ध होंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली पर घर लाएं ये वस्तु , समृद्ध होंगे आप

इस बार दिवाली 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाई जाएगी ,कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है जिससे घर में बरकत बनी रहती है

pexels photo 9835791

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 1 दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदना शुभ माना गया है क्योंकि इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है.गोमती चक्र शास्त्रों में गोमती चक्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. घर परिवार में संपन्नता के लिए दिवाली पर 11 गोमती चक्र खरीदें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें.

pexels photo 7685848

गोमती चक्र शास्त्रों में गोमती चक्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. घर परिवार में संपन्नता के लिए दिवाली पर 11 गोमती चक्र खरीदें और मां लक्ष्मी को अर्पित करें.

pexels photo 8819765

मोर पंख दिवाली के दिन मोरपंख भी लाया जा सकता है. मोरपंख को घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए और ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है

pexels photo 8819267

धातु का कछुआ दिवाली के दिन घर में धातु का कछुआ लाना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि धातु का कछुआ लाने से घर में गुडलक आता है

pexels photo 7121482

श्री यंत्र दिवाली पर श्रीयंत्र जरूर खरीदकर लाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है

pexels photo 815580

ऐसे में दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन चीजों को घर लाना बेहद शुभ रहेगा. तो आइए जानते हैं कि घर में कौन सी चीजें लानी चाहिए

pexels photo 7121496

धन संकट होगा खत्म, नजर दोष से भी मिलेगी मुक्ति!

pexels photo 8819159

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।