दर-दर भटककर ऑटो चालक ने लौटाई महिला की सोने की चेन, लोगों ने कि ईमानदारी की सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर-दर भटककर ऑटो चालक ने लौटाई महिला की सोने की चेन, लोगों ने कि ईमानदारी की सराहना

दर-दर भटककर ऑटो चालक ने लौटाई महिला की सोने की चेन, लोगों ने कि ईमानदारी की सराहना

Bengaluru Auto Driver: ईमानदारी एक वो शब्द है जो किसी का भी दिल जीत लेती है। एक व्यक्ति जब ईमानदार होता है तो वह कई लोगों की प्रेरणा बनता है। ऐसा ही अब एक मामला बेंगलुरु से सामना आया है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने एक महिला की सोने की चैन वापस लौटाई। चैन को वापस लौटाने के लिए ऑटो चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिर में वो उस महिला तक पहुंचने में कामयाब रहा।

महिला की खोई सोने की चेन

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक गिरीश नाम के ऑटो ड्राइवर की कहानी बताई है जो सच में काबिले तारीफ है। दरअसल, गिरीश बेंगलुरु में ऑटो चलाते है। उनके ऑटो में चित्रा नाम की एक महिला बैठी थी जो एक संस्था की फाउंडर है। ये संस्था लोगों को ऑटो रिक्शा चलाने के लिए ट्रेनिंग देती है। चित्रा कहती हैं कि वो किसी काम से मैसूर से बेंगलुरु गई थी, जब वह वापस मैसूर लौटी तो उन्होंनें ध्यान दिया कि उनकी चेन कहीं खो गई है जबकि वह चैन ऑटो में ही भूल गई थी।

लेकिन चैन के खो जाने के बाद चित्रा काफी चिंता में आ गई थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनकी चेन एक ईमानदार ऑटो चालक के हाथ लगी है, जो जल्द ही उन्हें ये लौटाने आएगा।

ये वीडियो एक्स पर @NagaraAuto ने शेयर की है।

लेकिन चैन के खो जाने के बाद चित्रा काफी चिंता में आ गई थी। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनकी चेन एक ईमानदार ऑटो चालक के हाथ लगी है, जो जल्द ही उन्हें ये लौटाने आएगा।

ऑटो चालक ने लौटाई सोने की चेन

ऑटो चालक गिरीश ने जब ये चैन देखी तो उन्होंने इसे लौटाने की जद्दोजहद शुरू की और मैसूर पहुंच गए। इसके बाद वह चैन की मालिक की खोज करते हुए उनके घर तक पहुंच गए और उन्हें उनकी चैन वापस लौटा दी। चित्रा अपनी चेन को हर जगह खोज खोजकर हार मान चुकी थी, लेकिन उनकी चैन खुद उनके पास लौटकर आ गई। इसके बाद चित्रा ने खुद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों को पूरी कहानी बताई। ये वीडियो सामने आने के बाद लोग ऑटो ड्राइवर गिरीश की सराहना कर रहे हैं।

यूजर्स ने कि ऑटो ड्राइवर की सराहना

Bengaluru Auto Driver: वीडियो को एक्स पर Nagara Metered Auto नाम के एक्स अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे हीरे को खोजना काफी मुश्किल है। वहीं, अन्य ने लिखा कि हमें ऐसे और ईमानदार लोगों की जरूरत है। जबकि एक ने लिखा कि मैंम आप बहुत लकी है कि आपको ये चैन वापस मिल गई, उम्मीद है कि आपने उन्हें कुछ इनाम दिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।