गजब! ऐसा देश जहां नहीं है एक भी मच्छर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गजब! ऐसा देश जहां नहीं है एक भी मच्छर

आइसलैंड: दुनिया का एकमात्र देश जहां नहीं हैं मच्छर

mchhar

हमारे देश में मच्छरों की समस्या इतनी है कि मौसम बदलते ही इनका प्रकोप शुरू हो जाता है.

mchhar2

ये अजीबोगरीब फैक्ट ये भी है कि मच्छर ही वो जीव है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की जान लेता है.

mchhar5

सुनकर आपको भी आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां पर मच्छर ही नहीं हैं.

mchhar7

इस देश का नाम आइसलैंड है, जहां पर आप ढूंढेंगे तो भी आपको कहीं मच्छर नहीं मिलेंगे.

mchhar6

दरअसल यहां बर्फ जमती और पिघलती रहती है, ऐसे में मच्छरों को ब्रीडिंग का महौल नहीं मिलता.

mchhar8

यहां का पानी और मिट्टी की रासायनिक संरचना ऐसी नहीं है कि मच्छर प्रजनन कर ही नहीं पाते.

mchhar9

इस देश में बर्फ के साथ कई ज्वालामुखी भी फटते रहते हैं, यही वजह है कि गर्म पानी के भी झरने यहां मिलते हैं.

mchhar1

जब मच्छरों को लगातार नमी और ठहरा हुआ सामान्य पानी ही नहीं मिलता, तो उनका कुनबा बढ़ ही नहीं पाता.

mchhar11

इन्हीं कारणों से चाहकर भी यहां पर मच्छर पनपते ही नहीं हैं और ये देश मच्छरों से मुक्त है.

mchhar3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।