हमारे देश में मच्छरों की समस्या इतनी है कि मौसम बदलते ही इनका प्रकोप शुरू हो जाता है.
ये अजीबोगरीब फैक्ट ये भी है कि मच्छर ही वो जीव है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की जान लेता है.
सुनकर आपको भी आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां पर मच्छर ही नहीं हैं.
इस देश का नाम आइसलैंड है, जहां पर आप ढूंढेंगे तो भी आपको कहीं मच्छर नहीं मिलेंगे.
दरअसल यहां बर्फ जमती और पिघलती रहती है, ऐसे में मच्छरों को ब्रीडिंग का महौल नहीं मिलता.
यहां का पानी और मिट्टी की रासायनिक संरचना ऐसी नहीं है कि मच्छर प्रजनन कर ही नहीं पाते.
इस देश में बर्फ के साथ कई ज्वालामुखी भी फटते रहते हैं, यही वजह है कि गर्म पानी के भी झरने यहां मिलते हैं.
जब मच्छरों को लगातार नमी और ठहरा हुआ सामान्य पानी ही नहीं मिलता, तो उनका कुनबा बढ़ ही नहीं पाता.
इन्हीं कारणों से चाहकर भी यहां पर मच्छर पनपते ही नहीं हैं और ये देश मच्छरों से मुक्त है.