अक्सर समय बताने के लिए AM या फिर PM का इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन क्या आप जानते हैं कि AM और PM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
ये सवाल कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता है
तो बता दें कि AM का फुल फॉर्म Ante Meridiem होता है
वहीं, PM का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है
ये लैटिन वाक्यांश हैं, जिसका मतलब होता है दोपहर से पहले और दोपहर के बाद का वक्त
दरअसल AM का उपयोग आधी रात से दोपहर 11:59 बजे तक के समय के लिए किया जाता है
PM का प्रयोग दोपहर 12 बजे से रात 11:59 बजे तक के समय के लिए किया जाता है