कस्टमर ने ऑर्डर किया फिश फ्राई, Zomato ने कहा 'पानी में गई', स्क्रीनशॉट हुआ वायरल-Zomatos Hilarious Reply On Customer Order 1 Fish Fry
Girl in a jacket

कस्टमर ने ऑर्डर किया फिश फ्राई, Zomato ने कहा ‘पानी में गई’, स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

zomatos hilarious reply on customer order1 fish fry

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो अपने लजीज खाने के साथ ही अपनी फनी पोस्ट के लिए भी काफी फेमस है। हाल ही में एक बार फिर इंटरनेट पर जोमैटो अपनी एक पोस्ट के कारण छाया हुआ है। वायरल पोस्ट में कस्टमर और जोमैटो के बीच हुई मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट लोगों का ध्यान खींच रहा है, आप भी इसे पढ़कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

zomatos hilarious reply on customer order1 fish fry

कस्टमर ने मांगी मदद, जोमैटो ने कहा ये

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने कस्मटर के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि रितिका नाम की एक कस्टमर ने एक फिश फ्राई ऑर्डर किया था, लेकिन एड्रेस गलत डाल दिया। इस पर लड़की ने जोमैटो से मदद मांगते हुए लिखा कि, मैंने गलत एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया है, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? इस बीच जोमैटो ने सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करते हुए जो जवाब दिया उसे देख कस्टमर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाई।


बता दें, जब लड़की ने कहा कि उसने ‘सिंगल फिश फ्राई’ऑर्डर किया था तो मजाकिया अंदाज में फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने लिखा, ‘पानी में गई’। मजेदार बात यह है कि इस वायरल ट्रेंड में शामिल होने से कस्टमर रितिका भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने भी तुरंत जवाब दिया ‘छपाक’।

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग है ‘छपाक’

दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर ‘एक मछली पानी में गई, छपाक’ वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये एक पॉपुलर इंस्टाग्राम गेम से इंस्पायर्ड था, जिसमें खिलाड़ी बारी-बारी से ‘एक मछली’, ‘पानी में गई’, ‘छपाक’ जैसे शब्दों को बोलते हुए रीपीट करते हैं, यह तब तक रीपीट होता रहता है जब तक कि कोई गलत न बोल दे। अब जोमैटो ने जब इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए कस्टमर से बात की तो यूजर्स भी जोमैटो के सेन्स ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ करने लगे।

zomatos hilarious reply on customer order1 fish fry

अब जोमैटो की इस पोस्ट पर कई नेटिजन्स भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नहीं रूक रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘प्रीपेड ऑर्डर था तो पैसे पानी में गए, छपाक छपाक!’। वहीं, अन्य यूजर लिखता है, ‘आप भी बड़े गजब हैं आपका शेयरहोल्डर बनकर खुश हूं।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।