Zomato डिलीवरी बॉय ने जीता लोगों का दिल, कहा मेहनती लोगों का धर्म नहीं पूछते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zomato डिलीवरी बॉय ने जीता लोगों का दिल, कहा मेहनती लोगों का धर्म नहीं पूछते

आजकल के इस दौर में कई सारे लोगों के लिए तो खाना डिलिवर करने वालों का धर्म भी

आजकल के इस दौर में कई सारे लोगों के लिए तो खाना डिलिवर करने वालों का धर्म भी मैटर करने लगा है। ये मामला जोमैटो से जुड़ा हुआ है। बीते मंगलवार को एक महान शख्स ने जोमैटो को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया कि वह गैर-हिंदू डिलिवर बॉय से अपना खाना किसी भी हालत में नहीं लेंगे। 
1564662583 zomato
तब इसके जबाव में जोमैटो ने इन जनाब को कहा कि वह अपना राइडर नहीं बदल सकते हैं तो उन्होंने अपना ऑडर की कैंसल कर दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस घटना पर उबर ईट्स ने जोमैटो का समर्थन किया है जिसके बाद कई सारे लोग उबर ईट्स का ऐप भी अनइंस्टॉल करने लगे है। लेकिन हाल ही में अब एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जोमैटो का डिलीवरी बॉय भारी बरिश में भी कस्टमर को खाना देने के लिए पहुंच गया है। जिसके बाद से लोग उसकी खूब तारीफें कर रहे हैं। 
1564662659 zomato

मेहनत करने वालों का कोई धर्म नहीं पूछते 

इस वीडियो को @_beingkrunal ने 1 अगस्त को शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मेहनत करने वालों का धर्म नहीं पूछते। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 13 हजार से ज्यादा व्यूज और 614 री-ट्वीट और 2,396 लाइकस मिल चुके हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी अभी तक भी नहीं मिल पाई है कि ये वीडियो कहां का है और किसने इसे बनया है।

आखिर ऐसा क्या है वीडियो में?

वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अपनी कमर पर जोमैटो का बैग टांगे खड़ा हुआ है,जिससे साफ पता लग रहा है कि वह डिलीवरी बॉय है। घुटनो तक पानी भरा हुआ है उसकी बाइक भी पानी में फस गई है। आस-पास वाले कुछ लोग उसकी सहायता करते हुए दिखाई दे रहे हैं,जिसके बाद वह खाना डिलिवर करने चला जाता है। 
1564732122 boy

जोमैटो को करना चाहिए सम्मान…

/h3>

मेहनत की कदर करो नाकि धर्म की…

और भी बाकि लोगों ने दिया अपना रिएक्शन…

दरअसल ये बहस बीते मंगलवार को ट्विटर यूजर पंडित अमित शुक्ला ने ट्वीट किया और कहा अभी मैंने जोमैटो से अपना ऑर्डर रद्द करवा दिया है। वो मेरा खाना गैर-हिंदू राइडर के हाथ भिजवा रहे थे। उन्होंने कहा राइडर चेंज नहीं कर सकते और कैंसलेशन रिफंड भी नहीं दे सकते। मैंने उनसे कहा डिलीवरी लेने के लिए आप मेरे साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते। मुझे कोई रिफंड नहीं चाहिए। मुझे अपना खाना कैंसल करना है बस। हालांकि सोशल मीडिया पर मुद्दा काफी ज्यादा फैल जाने के बाद शुक्ला जी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 
1564732413 tweet

ये जवाब दिया था जोमैटो ने

जोमैटो ने पंडित जी के ट्वीट के जवाब में लिखा था कि खाने को कोई धर्म नहीं होता है। खाने का कोई धर्म नहीं होता है। बल्कि वो खुद एक धर्म है। वहीं डिलीवरी बॉय जब शुक्ला के घर खाने देने गया। उसका नाम फैयाज है। उन्हें इस बात से काफी दुख पहुंचा। लेकिन वह लाचार है। उन्होंने बताया कि मैंने कस्टमर को डिलीवरी लोकेशन जानने के लिए कॉल किया। उन्होंने फोन तो उठा लिया लेकिन ऑर्डर कैंसल करने की बात कह दी। उन्होंने कहा कि वह एक मुसलमान का पहुंचाया खाना नहीं खाना चाहते हैं। मुझे इस बात से काफी ज्यादा दुख तो हुआ लेकिन मैं गरीब हूं सर। मैं क्या कर सकता हूं।

हमें कोई अफसोस नहीं है

जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए जबाव दिया कि हमें भारत के विचार और अपने शानदार उपभोक्ताओं और भागीदारों की विविधता पर बहुत गर्व है। अगर हमें इन सभी कारणों की वजह से कारोबार में कुछ नुकसान भी होता है तो हमें उस बात का जरा भी अफसोस नहीं होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।