कस्टमर की रिक्वेस्ट पर Zomato के डिलीवरी बॉय ने अपनी सुरीली आवाज में गाया गाना, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कस्टमर की रिक्वेस्ट पर Zomato के डिलीवरी बॉय ने अपनी सुरीली आवाज में गाया गाना, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय के गाने का है। जोमेटो के डिलीवरी बॉय ने चितचोर फिल्म का गोरी तेरा गांवा बड़ा प्यारा….. अपने कस्टमर की रिक्वेस्ट पर गाया है। इस वीडियो को उस कस्टमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद तो वह छा गया। 
1566119088 chitchor film
यह मामला गुवाहाटी का है जहां के स्‍थानीय निवासी अनिर्बन चक्रवर्ती के घर जोमेटा का यह डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने गया था। जब अनिर्बन अपना ऑर्डर दे रहा था तो उस समय उसने डिलीवरी बाॅय का प्रोफाइल देख लिया था और उसमें लिखा था कि उसे गाना बहुत पसंद और सिंगर बनना चाहता है।
1566119163 zomato
जब अनिर्बन के घर डिलीवरी बॉय पहुंचा तो उन्होंने उससे रिक्वेस्ट की वह एक गाना गाएं। उसके बाद अनिर्बन ने उस डिलीवरी बॉय के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जोमेटो में काम कर रहे इस लड़के का नाम प्रांजित होलोई है और वह गुवाहाटी का रहने वाला है। 
1566119207 zomato delivery boy
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में अनिर्बन ने लिखा, प्रेजेंटिंग प्रांजित होलोई….मैंने एप पर देखा कि वो सिंगर बनना चाहते हैं। मैंने प्लान किया उनसे गाना गवाने का। वो काफी अच्छा गाता है, वीडियो शेयर कर रहा हूं। मैं अपील करता हूं कि सब देखें और सराहें ताकि वो अपने सपने पूरे कर सके। 

प्रांजित का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और उनकी आवाज सच में बेहद सुरीली है। प्रांजित की सुरीली आवाज का वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने सुन लिया है। 
1566119275 ranu singer
पश्चिम बंगाल की रानू को भी सोशल मीडिया के जरिए ही पहचान मिली है। रेलवे स्टेशन पर रानू ने लता मंगेशकर का एक गाना गाया जो वायरल हुआ था। उस वीडियो के बाद रानू की जिंदगी ही बदल गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।