फूट-फूटकर रोते जोमैटो डिलीवरी बॉय की तस्वीर हुई वायरल, भावुक कर देगी शख्स की कहानी-Zomato Delivery Agent In Tears Over Blocked Account
Girl in a jacket

फूट-फूटकर रोते जोमैटो डिलीवरी बॉय की तस्वीर हुई वायरल, भावुक कर देगी शख्स की कहानी

Zomato delivery agent in tears over blocked account

दिल्ली के GTB नगर में एक रोते हुए जोमैटो डिलीवरी बॉय की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर सोहम भट्टाचार्य नाम के एक शख्स ने डिलीवरी बॉय की कहानी के साथ शेयर की है। डिलीवरी एजेंट के रोने के कारण सुन सोहम भी भावुक हो गए। आयुष नामक डिलीवरी बॉय ने कहा कि बहन की शादी से कुछ ही दिन पहले जोमैटो ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।

Zomato delivery agent in tears over blocked account

जोमैटो ने किया अकाउंट ब्लॉक

सोहम भट्टाचार्य ने डिलीवरी एजेंट का फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया। साथ ही लिखा- “इस लड़के का दावा है कि कुछ ही दिनों में इसकी बहन की शादी है और जोमैटो वालों ने इसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। वह बहन की शादी के लिए ही पैसे जुटा रहा है और उसने इस चक्कर में दो-तीन दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। सड़क पर वह सभी लोगों के पास जा रहा है और सबसे पैसे मांग रहा है। कृप्या इस फोटो को वायरल कर दीजिए।” शेयर किए गए फोटो में डिलीवरी एजेंट की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं।

ये पोस्ट @Sohamllb ने शेयर की है।

रैपिडो से जुड़ा डिलीवरी बॉय

हालांकि, खुद को लॉ स्टूडेंट बताने वाले सोहम ने यह कहा है कि उन्हें नहीं पता कि ये मामला सच भी है या नहीं, पर उन्होंने यह भी कहा कि आयुष फूट-फूट कर रो रहा था। बता दें, सोहम ने ट्वीट के साथ क्यू आर कोड भी शेयर किया है, जिसके जरिए इच्छुक लोग डिलीवरी बॉय की मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष अब रैपिडो से जुड़ गए हैं। क्योंकि, उन्हें किसी तरह से फंड इकट्ठा करना है।

Zomato delivery agent in tears over blocked account

जोमैटो ने भी किया रिप्लाई

वहीं, पोस्ट के वायरल होने के बादजो मैटो ने भी रिप्लाई करते हुए कहा, “हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स को बहुत महत्व देते हैं, हम समझते हैं कि किसी भी आईडी को ब्लॉक करने जैसी कार्रवाइयों का क्या प्रभाव हो सकता है। निश्चिंत रहें, हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं, हम इस पर गौर करेंगे। हमारे डिलीवरी पार्टनर हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने हमारे ग्राहक।” हालांकि एक शख्स ने आयुष के अकाउंट के ब्लॉक होने पर कहा कि उसका अकाउंट इसलिए व्लॉक किया गया है क्योंकि उसने डिपॉजिट मनी जमा नहीं किए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।