11 साल की बच्ची ने मगरमच्छ की पीठ पर चढ़कर बचाई अपनी दोस्त की जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

11 साल की बच्ची ने मगरमच्छ की पीठ पर चढ़कर बचाई अपनी दोस्त की जान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिम्बाब्वे का है। इस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिम्बाब्वे का है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में 11 साल की एक बच्ची मगरमच्छ से भिड़ते हुए नजर आ रही है। दरअसल यह बच्ची अपनी दोस्त को बचाने के लिए मगरमच्छ से लड़ पड़ी। 
1572517206 crocodile
कुछ बच्चे जिम्बाब्वे के Sinderela गांव में तैरने गए हुए थे। अचानक से उन बच्चों में एक 9 साल की बच्ची पानी में ढूबना शुरु हो गई थी। उस 9 साल की Latoya Muwani  को उन बच्चों में से एक 11 साल की Rebecca Munkombwe बचाने के लिए पानी में चली गई। हालांकि रेबेका को पता चला कि पानी में एक मगरमच्छ है जो उनकी दोस्त को खींच रहा है उसने मगरमच्छ से लड़ने का फैसला किया। 
उन बच्चों में वह सबसे बड़ी थी
वहां के स्‍थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, जिम्बाब्वे के शहर हवांग में 11 साल की रेबेका रहती हैं। रेबेका ने इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं उन सभी 7 बच्चों में सबसे बड़ी थी। ऐसे में 9 साल की Latoya Muwani को बचाने की जिम्मेदारी मेरी थी। इसलिए मैं पानी में कूद गई और देखा कि वो तैरने के लिए मशक्कत कर रही थी। वो ऐसे चिल्ला रही थी मानों कोई उसे काट रहा हो और पानी की गहराई में खींच रहा हो। 
हमला किया था मगरमच्छ ने
रेबेका जैसे ही पानी में उतरी उसे एहसास हो गया कि उनकी दोस्त के हाथ और पैर को एक बड़े मगरमच्छ ने पकड़ लिया है। रेबेका मगरमच्छ की पीठ पर चढ़ गई और उसकी आंखों में हमला करने लगी। ऐसा रेबेका ने इसलिए किया ताकि उसकी दोस्त को मगरमच्छ छोड़ दे। इस दौरान रेबैका को अपनी जान की परवाह बिल्कुल भी नहीं थी वह सब अपनी दोस्त को बचाना चाहती थी। 
दोस्त की जान ऐसे बचाई
रेबैका ने मीडिया को आगे बताया, मैं मगरमच्छ के ऊपर कूद गई और उसकी आंखों में उंगलियां से तबतक मारती रही, जबतक की उसने मेरी दोस्त को नहीं छोड़ दिया। जब वो उसकी पकड़ से छूट गई,तो मैं उसके साथ तैरकर किनारे तक पहुंची, जहां बाकी बच्चे खड़े थे। खुशकिस्मती यह रही कि उस मगरमच्छ ने हम पर दोबारा से हमला नहीं किया। 
कोई चोट नहीं लगी रेबैका को 
खबरों की मानें तो कोई भी चोट इस लड़ाई में रेबैका को नहीं आई लेकिन मगरमच्छ ने 9 साल की छोटी बच्ची को घायल कर दिया। St Patricks Hospital में उस बच्ची को भर्ती करवायर गया है। अपने पिता से बच्ची ने कहा कि भागवान को वह शुक्रिया करती हैं कि उन्‍हें कुछ नहीं हुआ। हालात में अब Latoya Muwani की सुधार है। अस्पताल से भी जल्दी छुट्टी उसे मिल जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।