इतने लेविश बंगले की मालकिन हैं 'Yuvraj Singh' की पत्नी 'Hazel Keech', जिम से लेकर पर्सनल थिएटर तक सब हैं मौजूद! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतने लेविश बंगले की मालकिन हैं ‘Yuvraj Singh’ की पत्नी ‘Hazel Keech’, जिम से लेकर पर्सनल थिएटर तक सब हैं मौजूद!

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी वाइफ हेज़ल कीच का आज 36वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं उनके इस

28 फरवरी को अपना 36वा जन्मदिन मना रही भारतीय क्रिकेटर ‘युवराज सिंह’ की पत्नी ‘हेज़ल कीच’ आज अपने जन्मदिन के इस खास मौके को अपने परिवार वाले और दोस्तों संग सेलिब्रेट कर रही हैं। युवराज और हेज़ल दोनों को ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता हैं। कपल आये दिन अपने जीवन से जुडी कई वीडियोज़ और तस्वीरें अपने फैंस संग सांझे करते दिखाई देते हैं। 
1677571660 untitled project (11)
और ऐसे में जब आज हेज़ल का बर्थडे हो और वह अपनी या इस पार्टी की कोई फोटोज फैंस संग शेयर न करे ऐसा होना तो नामुमकिन ही हैं। हेज़ल के बर्थडे के साथ ही आज कुछ और भी बेहद खास हैं जो हम आपको उनके बर्थडे के मौके पर दिखाएंगे। 
 1677572245 untitled project (13)
जी हाँ…! कुछ खास और वो कुछ और नहीं बल्कि युवराज और हेज़ल का आलीशान बंगला हैं जिसकी कुछ झलकियां हमें हेज़ल के बर्थडे पर देखने को मिली। हेजल कीच के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके आशियाने की कुछ खूबसूरत झलक दिखाने जा रहे हैं। 
1677572304 untitled project (14)
सबसे पहले आपको बता दे कि हेजल कीच और युवराज का ये घर किसी पैलेस से कम नहीं है। युवराज सिंह अपनी पत्नी को इस घर में रानी बनाकर रखते हैं। जोकि किसी महल से कम की फीलिंग भी नहीं देता। 
1677572356 untitled project (15)
हेजल कीच के पूरे घर में वुडन फ्लोरिंग की गई है जोकि बेहद सुंदर और शांतिपूर्ण वातावरण देती हैं, और साथ ही ट्रांसपेरेंट कर्टन्स से घर को लैविश टच दिया गया है ताकि बाहर की रोशनी की कुछ हल्की-हल्की किरणो का लुफ्त लिया जा सके। 
1677572412 untitled project (16)
अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखने वाले युवराज और हेजल कीच के घर में थिएटर से लेकर जिम और खेलने के लिए पूल टेबल तक जैसी साडी सुविधाएं भी उपलब्ध है। और ना सिर्फ ये कपल बल्कि युवराज सिंह का पूरा परिवार इस आलीशान आशियाने में रहता है जहां पर हर सुविधा की चीज खासतौर पर मौजूद है।
1677572591 untitled project (17)
सोशल मीडिया पर अत्यंत एक्टिव रहने वाली हेजल कीच परिवार वालों के साथ बिताने वाले क्वालिटी टाइम यानी घर की इंसाइड पिक्चर्स तो शेयर करती ही हैं साथ ही परिवार वालों के साथ अपना स्पेशल बॉन्ड भी दिखाती हैं की किस तरह का वातावरण हेज़ल अपने घर में बनाये हुए हैं। 
1677572636 untitled project (18)
और अब इस घर से जुडी सबसे इम्पोर्टेन्ट बात जो शायद ही आप लोग आज से पहले जानते होंगे कि और वो हैं इस घर की कीमत…..? तो हम आपको बता दे कि हेजल कीच के इस खूबसूरत आशियाने की कीमत करीबन 64 करोड़ है। लेकिन, बेशक यह बंगला कितना भी महंगा क्यों न हो पर इस बंगले को घर बनाने में हेजल कीच और उनकी सासू मां ने कितनी मेहनत की है ये तो उनके बीच में दिखने वाले बॉन्ड और प्यार से साफ़ पता ही चलता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।