15 महीने बाद यूट्यूबर को पानी में खोया हुआ आईफोन मिला, काम कर रहा था पूरी तरह, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

15 महीने बाद यूट्यूबर को पानी में खोया हुआ आईफोन मिला, काम कर रहा था पूरी तरह, वीडियो वायरल

यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा है

यूट्यूब पर  इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा है वह हैरान रह गया है। यूट्यूब पर नगेटनॉगिन नाम के एक चैनल ने यह वीडियो शेयर किया है। 
1569910419 iphone found in water
इस वीडियो में महीनों बाद यूट्यूबर बैनेट ने नदी से अपना आईफोन निकाला है और सबसे हैरानी की बात यह है कि फोन पानी में इतनी महीनों रहने के बाद भी सही काम कर रहा है। बता दें कि इस यूट्यूबर ने आईफोन उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया है। 
1569910480 iphone found in water 1
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों को भी पसंद आ रहा है। खबरों की मानें तो दक्षिणी कैरालिना की एडिस्टो नदी में बैनेट तैराने गए थे उसी दौरान आईफोन उन्हें मिला। दरअसल यह फोन वाटरप्रूफ केस में था इसी वजह से पानी फोन में नहीं गया। 
1569910575 iphone lost in river found after 15 months
बता दें कि 7.4 लाख सब्सक्राइबर्स बैनेट के यूट्यूब चैनल पर हैं। 12 साल की उम्र से ही बैनेट तैराकी कर रहे हैं। बैनेट को जो भी चीज तैराकी के दौरान मिलती है उसका वीडियो बनाकर वह अपने चैनेल पर शेयर कर देते हैं। इस बार जब वह तैराकी करने गए तो उन्हें नदी में आईफोन मिल गया बैनेट ने फोन पानी से निकालकर चार्ज किया तो वह हैरान रह गए। दरअसल फोन अब तक भी काम कर रहा है। 
1569910754 iphone found in water 2
इस वीडियो में  देखा जा सकता है कि फोन मिलने के बाद बैनेट ने असली मालिक एरिका बैनेट को यह फोन दे दिया। फोन को देखकर एरिका भी हैरान थी कि वह पानी में गिरने के बाद भी काम कर रहा है। एरिका को ऐसा लग रहा था कि अपने दिवंगत पिता के अंतिम संदेश को उन्होंने खो दिया है। 

25 सितंबर को यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया था। अब तक 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। वहीं तीन लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।