बहुत बार इंसान मामूली वीडियो बनाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर जाता है। हाल ही में एक स्पेन का ऐसा ही मामला सामने आया है। स्पेन में यू-ट्यूब वीडियो बनाने वाला एक व्यक्ति ने गरीब बच्चे के साथ काफी बुरा बर्ताव किया है। उसे उसकी इसी करतूत के लिए कोर्ट ने उसे सजा सुनाई है।
खबरों के अनुसार यू-ट्यूब स्टार कंघुआ रेन एक इस तरह का वीडियो बनाने का प्रयास कर रहे थे जिसे एक बार नहीं बल्कि अनेकों बार देखा सा सके । इसी के चलते कंघुआ रेन क्रीम वाली बिस्किट की सहायता से गरीब बच्चे के साथ बहुत बुरा बर्ताव कर दिया।
कंघुआ क्रीम वाली बिस्कुट की सारी क्रीम को निकाल लिया और उसमें बीच में टूथपेस्ट लगा दिया। टूथपेस्ट लगे बिस्टिक को कंघुआ ने एक गरीब बच्चे को खिला दिया। बच्चे को लगा कि बिस्कुट में क्रीम लगी हुई है। बता दें कि इस पीडि़त बच्चे का नाम जॉर्ज है और उसके पास रहने के लिए घर तक नहीं है।
वहीं जॉर्ज टूथपेस्ट वाला बिस्कुट खाते ही जमीन पर गिर पड़ा और उसकी तबियत खराब हो गई। कंघुआ इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर रहा था। लेकिन बच्चे के नीचे गिरते ही कंघुआ को ऐसा महसूस हुआ कि वे प्रैंक वीडियो बनाने के दौरान काफी बड़ी गलती कर बैठा। बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईलाज से उसकी जान बच गई है।
वीडियो में गरीब का मजाक उड़ाया
रीसेंट के हैं 12 लाख सब्सक्राइबर
जब ये पूरा मामला कोर्ट पहुंचा तब जज ने इसे गंभीर अपराध ठहराया। इसके बदले में कोर्ट ने कंघुआ को 1.5 साल की जेल की सजा भी सुनाई है। इसके साथ ही 22 हजार डॉलर यानि 15 लाख रुपए उसे हर्जाने के देने पड़ेंगे। इतना ही नहीं कंघुआ यूट्यूब अकाउंट को भी पांच साल के लिए बंद कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार कंघुआ ने इस प्रैंक वीडियो के बदले जॉर्ज को 1500 रुपए दिए थे। लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा वीडियो से 1.71 लाख रुपए की कमाई हुई है। बता दें कि कंघुआ ने प्रैंक वीडियो बनाने की शुरूआत 2017 से की थी। उसे समय वह सिर्फ 19 साल की थी। इस समय कंघुआ के यू-ट्यूब के करीब 12 लाख सब्सक्राबर हैं। कंघुआ ऐसे ही अजीबो-गरीब वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करते रहे हैं वो इसी के जरिए अच्छी खासी मोटी कमाई कर लेते हैं।