छोटी बहन के खो दी सोने की चेन, तो बड़ी बहन ने दी ऐसी सजा, पुलिस में मामला अब...? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छोटी बहन के खो दी सोने की चेन, तो बड़ी बहन ने दी ऐसी सजा, पुलिस में मामला अब…?

घटना कुछ इस प्रकार है कि कनाडा में रहने वाली एक महिला ने अपनी तालिकोड़ी और सोने की

कभी-कभी आपसे भी कुछ ऐसी बात या गलती हो जाती होगी, जिसके लिए आपको काफी कुछ सुनने को मिलता होगा। आज के खबर में भी हम आपके लिए एक ऐसी ही बात लेकर आए है। जिसको जानने के बाद आपको भी खूब हैरानी होगी। भाई बहन का रिश्ता काफी अनोखा होता है। इस बात को न तो शब्दो में बया किया जा सकता है और न ही भाव में। पर एक मामले ने तब बड़ा रूप ले लिया जब एक बहन ने अपनी छोटी बहन के गलती पर उसके बाल काट दिए।
1690107407 untitled project (46)
अब छोटी बहन ने पुलिस में जानें का मन बना लिया। रिपोर्ट के अनुसार जाफना के मुगेट्टी इलाके में एक घटना हुई जहां एक बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन के बाल काट दिए क्योंकि उसने उसकी सोने की चेन धोखा दे दी थी। अब जानकारी के अनुसार उसकी छोटी बहन ने थाने में अपनी बहन के खिलाफ बाल काटने की शिकायत दर्ज करायी है। 
1690107503 c7d612cd 1392 4e4d 8cde 01420631b5fc sisters fight pillows
घटना कुछ इस प्रकार है कि कनाडा में रहने वाली एक महिला ने अपनी तालिकोड़ी और सोने की चेन सुरक्षित रखने के लिए अपनी छोटी बहन को दे दी है, जबकि परिवार कुछ दिन पहले उसकी मां के घर मुलायती आया था। जब उसने अपनी बहन से कल दिए गए गहने देने के लिए कहा, तो उसने जवाब में सिर्फ उल्टी-सीधी बातें कही। 
1690107530 sibling fighting teenagers narrow
ऐसे हाल में उन दोनों बहन के बीच  कहा-सुनी हो गई और यह बात अब एक बड़े पारिवारिक झगड़े में बदल गई। तभी बड़ी बहन ने छोटी बहन के बाल काट दिये. इसके बाद छोटी बहन अपने कटे बालों को लेकर थाने पहुंची और बड़ी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब ये मामला सभी जगहों पर वायरल हो रहा है। 
1690107581 untitled project (47)
अभी इसके आगे क्या हुआ इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वैसे क्या आपके साथ कोई ऐसी घटना घाटी है, जिससे आपको इस तरह का कोई बड़ा हानि हुआ हो। इस बाल के मामले ने सभी को हैरान भी किया और सोचने पर भी मजबूर किया कि इस लड़की ने आखिर ऐसा किया है क्यों? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।