उम्र एक ऐसी चीज़ जिसे बढ़ने से कभी कोई नहीं रोक सकता आप जैसे-जैसे जीते जायेंगे। आपकी उम्र भी ठीक वैसे-वैसे बढ़ती चली जाएगी लेकिन आज के समय में तो लोगो के लिए एक परेशानी और भी खड़ी हो चुकी हैं और वो ये हैं कि इंसान उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखने शुरू हो चला हैं। अच्छे खान-पान न होने के कारण अब वो चीज़ हमारे चहरे, शरीर, और न जाने कहा-कहा महसूस होने लगी हैं।
जिनके पास पैसा हैं वो तो जैसे-तैसे महंगे ट्रीटमेंट से खुद का बुढ़ापा फिर भी छिपा लेते हैं लेकिन एक कम पैसे वाले इंसान के बस्की ये बात कहा? अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति हैं, जो जवान दिखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ रही है। तो अब आपकी वो ही दिक्कत ये महिला दूर कर देगी। इन दिनों कनाडा की एक महिला खूब चर्चा में छायी हुई है, जो लोगों को बढ़ती उम्र छुपाने का गजब तरीका बता रही है। इसे जानकर आपके भी होश ना उड़ जाएं तो कहना।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की रहने वाली 28 साल की क्लोई वॉटर्स (Chloe Waters) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो आये दिन कई हैक्स वगेरा पोस्ट करती रहती हैं। साथ ही मेकअप करने के भी अजीबो-गरीब ट्रिक्स बताती रहती हैं। बता दे कि सोशल मीडिया पर भी डेढ़ लाख लोगो से ज़्यादा लोग उन्हें फोलो करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर भी उनका एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक ही, अपनी उम्र से कम की दिखने लगती हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे की भला ये कैसे संभव हैं? लेकिन वाकई उनका चेहरा बदला हुआ लगने लगता है और ये सब सिर्फ एक फेस टेप की वजह से होता नजर आ रहा है। महिला ने दूसरों को भी ये सलाह दी है कि वो भी बिना महंगी सर्जरी या ट्रीटमेंट कराए हुए अपने चेहरे से जवान लग सकते हैं। उसके लिए महिला ने एक सस्ता विकल्प भी बताया हैं।
फेस टेप से दिखाया कमाल
हाल ही में इससे सम्बंधित अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर क्लोई ने एक वीडियो पोस्ट किया लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये हैं कि लोग उनके इस वीडियो पर शक जता रहे हैं। और उसे फिल्टर या वीडियो एडिटिंग का कमाल बताकर क्लोई के इस वीडियो को महज़ धोका बता रहे हैं। उनका कहना है कि, ‘वो वीडियोज को एडिट करती हैं, जिससे चेहरा अलग नजर आए.’ बस इसी बात को गलत साबित करने के लिए खुद क्लोई, एक-दो नहीं, बल्कि फेस टेप से जुड़े अबतक लगभग पूरे दर्जनों वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं।
एक वीडियो में उन्होंने बताया कि, “ये फेस टेप सिर्फ 16 पाउंड (1600 रुपये) के आते हैं. वो इस वीडियो में फेस टेप को अपने चेहरे पर चिपकाती नजर आ रही हैं. जैसे ही वो चेहरे पर टेप चिपकाती हैं, उनकी स्किन पीछे की ओर खिंच जाती है और इस तरह वो जवान दिखने लगती हैं”