युवक ने लगाई सड़क किनारे कॉफी शॉप, लिखा ऐसा कुछ जिससे भावुक हुए सब,मदद के लिए बढ़ाया हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवक ने लगाई सड़क किनारे कॉफी शॉप, लिखा ऐसा कुछ जिससे भावुक हुए सब,मदद के लिए बढ़ाया हाथ

जब इंसान किसी काम को करने की ठान लेता हैं तो चाहे कुछ भी क्यों न हो जाये

जब इंसान किसी काम को करने की ठान लेता हैं तो चाहे कुछ भी क्यों न हो जाये वह उसे करके ही मानता हैं। चाहे वह काम कितना ही मुश्किल क्यों न हो। जब किसी इंसान में किसी कार्य को करने का साहस होता है तो वह कभी हार नहीं मानता और सफल होता है। कई बार लोग स्थिति का सामना न करने का विकल्प चुनते हैं। ऐसे में उन्हें जीतना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब कोई सफल होना चाहता है, तो ब्रह्मांड उसे सही दिशा दिखाने के लिए कोशिश करने लगता है। सड़क किनारे कॉफी शॉप खोलने वाला मुंबई का एक युवक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अनोखा पहलू यह है कि इस स्टॉल को आधार बनाकर वह एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉफी शॉप खोलने की योजना बना रहे हैं।
आखिर क्या हैं ये वायरल होती तस्वीर के पीछे का राज़?
1692183422 ijlpi;pop;po
ट्विटर के @DPrasanthNair के हालिया ट्वीट में एक आदमी को सड़क के किनारे कॉफी बेचते हुए देखा जा सकता है (Youth save Coffee stuff Viral Video)। आपने अक्सर बड़ी-बड़ी कॉफी शॉप या रेस्तरां को बेहद महंगी कॉफी परोसते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी व्यक्ति को सड़क के किनारे छोटा सा स्टॉल लगाते और विज्ञापन करते देखा है? हालाँकि, स्टॉल के सामने लगा एक चिन्ह वह चीज़ है जिस पर हर किसी का ध्यान जाता है और जो लोगों को अपनी तरफ बेहद आकर्षक करती हैं। 
यूज़र ने प्रकट किए अपने विचार 
1692183459 yhilyluyhukyuhklj
फोटो अपलोड करने वाले यूजर ने लिखा, “मैं कल जा रहा था तभी मेरी नजर इस शख्स के कॉफी स्टॉल पर गई जिसका नाम कॉफी बार था. उस बूथ के सामने एक दिलचस्प छोटा सा पोस्टर लगा था. इसमें लिखा था कि वह इसकी मार्केटिंग करना चाहता है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉफ़ी शॉप। मुझे इसके बारे में सपने देखने में बहुत मज़ा आया और मैं वास्तव में आशा करता हूँ कि वह किसी दिन ऐसा करेगा। यह किसी राष्ट्र के लिए फायदेमंद होता है जब उसके युवा ऐसे विचार रखते हैं।
वायरल हो रही फोटो आख़िरकार क्या हैं?
1692183474 bbbbbbbbbbbbbbbbb
इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने अपने विचार कमेंट किए हैं. किसी ने उन्हें ईश्वर की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि उसका फोन नंबर दिया जाए ताकि उसे सहायता मिल सके। एक के मुताबिक ये शख्स कांदिवली ईस्ट में एक स्टॉल चलाता है. एक के अनुसार, इसे हासिल करने का एकमात्र तरीका बड़े सपने देखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।