दिल्ली के इन 7 मंदिरो में घूमने से खुश हो जायेगा आपका मन, खासियत जानकर झुम उठेगें आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के इन 7 मंदिरो में घूमने से खुश हो जायेगा आपका मन, खासियत जानकर झुम उठेगें आप

इस मंदिर में आप धुमने जाते है, तो आपको एक अलग ही अनुभव होगा। ये मंदिर दिल्ली मेट्रो

दिल्ली में घुमने के लिए के कई जगह है जो आपके दिल को जीत लेती होगी, लेकिन आज की खबर में हम आपको दिल्ली के उन 7 मंदिरो के बारें में जानकारी देने वाले है, जहां जाने के बाद आपका मन खुशी से झुम उठेगा। 
अक्षरधाम मंदिर 
इस मंदिर में आप धुमने जाते है, तो आपको एक अलग ही अनुभव होगा। ये मंदिर दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर अक्षरधाम मंदिर स्टेशन पर पड़ता है। यहां भगवान स्वामिनारायण की एक बड़ी सी प्रतिमा बनी हुई है और इनके साथ यहां पर आपको सभी हिंदु देवी की भी प्रतिमा मिलेगी। 
1694425430 project (13)
छतरपुर मंदिर 
दिल्ली का ये मंदिर भारत के सबसे मान्यता प्राप्त मंदिरो में से एक हैं। यह मंदिर काफी ही भव्य है। आप यहां घुमने जाते है, तो आपको यहां एक अलग ही अनुभव मिलेगा। नवरात्र के समय यहां आपको एक अलग ही छटा देखने को मिलेगी। 
1694425487 project (14)

कालकाजी मंदिर 
ये मंदिर दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर पड़ता हैं। आप यहां जाते है, तो आप मां के दर्शन के साथ एक अलग ही अनुभव होगा। इस मंदिर को जंयती पीठ या मनोकामना सिद्ध पीठ के नाम से भी जाना जाता हैं। 
1694425633 kalkaji temple
बीरला मंदिर 
इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को 1933 में बनाया गया था, जो दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के आर के आश्रम स्टेशन के पास है। यह मंदिर काफी ही खुबसुरत है। 
1694425694 project (15)
झंडेवालान मंदिर
माता का ये मंदिर काफी ही अलौकिक है, यहां नवरात्रि के समय काफी भीड़ लगती है। झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पास में ही है, विशाल हनुमान मंदिर है, जहां आप दर्शन कर सकते है। 
1694425731 jhandewalan 66130731
इस्कॉन मंदिर
दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पास ये इस्कॉन मंदिर काफी ही खुबसुरत है। यहां आपको पुरे दिन लोग हरे कृष्णा के नाम में रगें हुए नजर आएगे। यंहा की नक्काशी सभी को खुब पसंद आती है। 
1694425768 iskcon 65643035
हनुमान मंदिर
दिल्ली के दिल में कनॉट प्लेस मंदिर अपना एक अलग ही छाप छोड़ता है। कनॉट प्लेस के पास होने और अपनी मान्याता को लेकर ये मंदिर भक्ति और शक्ति का एक अलग ही रूप पेश करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।