आज एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर कुछ वायरल ऐसी मजेदार तस्वीरें जो आपको सोचने पर जरूर मजबूर कर देंगी। इन तस्वीरों में आपको देश के कुछ मजेदार नजारे देखने को जरूर मिलेंगे। जिन्हें देखकर आप शायद ही अपनी हंसी को कंट्रोल कर पाएंगे। तो नीचे दी गई ये हैं ऐसी कुछ मजेदार तस्वीरें जो शायद ही आज से पहले आपने कभी देखी हो।
1.क्या आपने देखा है ऐसा स्वच्छ भारत अभियान। बाकी सारी चीजें तो ठीक है लेकिन इतनी ऊंचाई पर शौच के लिए चढ़ेगा कैस।
2.मिलवाइए जरा कौन कहता है कि भारत गरीब देश है।
3.मुश्किल सवालों से बचने का मजेदार तरीका ये अपनाएं।
4.क्या कभी खायी है ऐसी शाकाहारी मछली।
5.दिमाग हो तो ऐसा जो मोटर साइकल पर ओवरलोड सामान को बेहद आसानी से ले जा सके।
6.इनके दिमाग को तो सलाम है भाइ 1 जूता कौन खरीदता है?
7. 100 सीसी में तो कई सारे ऐसे जुगाड़ देखें हैं। लेकिन इन्होंने तो हद ही पार कर दी।
8.ये जनब तो बिल्डिंग बनाकर ही चैन लेंगे। देखिए गाड़ी पर गाड़ी।
9.ये आराम का मामला है भाई बर्तन भी धोने है और साथ में आराम भी बहुत जरूरी है।
10.समोसे में चाऊमिन डालकर तो हम ही खा सकते हैं बस।