60 लाख की कार चलाने वाले इस शख्स का चाय का ठेला देख हैरान रह जायेंगे आप, आखिर क्या हैं वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

60 लाख की कार चलाने वाले इस शख्स का चाय का ठेला देख हैरान रह जायेंगे आप, आखिर क्या हैं वजह?

सोशल मीडिया यूँ तो देश-विदेशो की कई जानकारियां आपके हाथो में लेकर रख देता हैं ऐसी ही एक

एक ज़माना हुआ करता था जब किसी चाय या जूस बेचने वाले को एक आम इंसान समझा जाता था लेकिन वो कहते हैं ना वक्त कब किसकी काया पलट दे ये कोई नहीं कह सकता आज ये टाइम हैं कि चाय बेचने वाले उसी आम इंसान के पास ना जाने आज कितने की प्रॉपर्टी और जायदाद आपको मिल जाये। 
1685518825 349545980 572423075043273 3662572488756215687 n
अब तो समय ये आ चूका हैं कि अच्छे-खासे लोग भी चाय का ठेला अपनी मर्जी और खुशी से लगाते हैं। चायवालों की चेन शॉप्स खुल रही हैं और चाय के दाम भी 10 रुपये से लेकर 50 और 100 रुपये तक दिन पर दिन पहुंच रहे है। आज लोग चाय के तो शौक़ीन हैं ही साथ ही उन्हें कहा और कितने की चाय पीनी हैं वह ये भी अपनी मर्ज़ी से शॉर्टलिस्ट करते हैं। 

ऐसे ही एक चायवाले की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो अपनी रोज़ी रोटी कमाने के लिए नहीं बल्कि शौक में चाय बेच रहा है। मुंबई के रहने वाले दो युवक चाय बेचने के लिए कोई ठेले या ऑटो पर नहीं बल्कि Audi कार में आते हैं। वे लोखंडवाला में जाकर अपने चाय का स्टॉल लगाते हैं।
60 लाख की कार और चाय की हैं दुकान

चाय का ये अनोखा स्टॉल मुंबई के अमित कश्यप और मन्नू शर्मा के नाम के दो युवकों का है। उन्होंने अपने चाय के बिजनेस को नाम दिया है – ऑन ड्राइव टी (On Drive Tea). उनके इस आउडी चायवाला वेंचर की चर्चा इंटरनेट पर खूब हो रही है। दोनों ही युवक आउडी कार में सवार होकर निकलते हैं, मानो दफ्तर या कहीं ड्राइव पर जा रहे हों। हालांकि एक जगह पर पहुंचकर एक युवक बैकरोड में कार से उतरता है और चाय का स्टॉल लगाकर बेचने लगता है।
गजब की है इस चाय वाले की मार्केटिंग स्ट्रेटजी
1685518913 343322779 898937694496344 262696718135208332 n
शख्स का कहना है कि वो अपनी कार को इसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी के लिए लाया था। एक शानदार कार से चाय का ठेला लगाना ही उसकी मार्केटिंग है। उसका अपना इंस्टाग्राम पेज भी है, जिस पर वो अपने कई सारे वीडियो शेयर करते रहते हैं। कार की कीमत 50-60 रुपये बताई जा रही है और उनके स्टॉल पर सेलिब्रिटीज़ भी चाय पीने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।