1947 में सोने की कीमत जान हो जाएंगे हैरान, आज तो कुछ भी नहीं मिलेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1947 में सोने की कीमत जान हो जाएंगे हैरान, आज तो कुछ भी नहीं मिलेगा

1970 में सोना 184 रुपये दस ग्राम पंहुचा, जो 10 साल बाद 1980 में 1,333 रुपये प्रति 10

सोना हमारे भारतीय समाज में सोना को सबसे उत्तम धातु का दर्जा दिया गया है। महिलाओं को सजने के लिए सना चाहिए और कई ऐसे काम है जहां सोना काफी जरुरी होता है। जरुरी होने के साथ सोना काफी महंगा भी होता है पर आज आपको जानकर और हैरानी होगी कि 1947 में सोने की कीमत इस बराबर थी की आप उस कीमत में एक चॉकलेट और कोई दूसरा सामान ले सकते थे, वो भी वो सभी वस्तु जिसकी कीमत मात्र दो या उससे भी कम दाम के हो। 
1686833978 untitled project (18)
हां हम आपके साथ कोई मजाक नहीं कर रहे है, उस समय सोने की कीमत ही कुहक ऐसी थी। आप खुद सोच सकते है जिसके पास उस समय 10 ग्राम सोना होगा उसकी आज की कीमत उसके मूल्य से 670 गुना रिटर्न अधिक है। आपको जानकर काफी ही हैरानी होगी 1947 में जब भारत आजाद हुआ था तब सोने की कीमत आज के 1 लीटर डीजल के बराबर थी। 
1686834043 gold
1947 में 10 ग्राम सोने की कीमत केवल 88.62 रुपये थी, जबकि 1964 में कीमत गिरकर 63.25 रुपये हो गई थी। आज के अनुसार देखे तो सोना काफी ही अधिक कीमत पर है कई जगहों पर सोना की कीमत 60000 के पार भी, जिससे आप खुद भी सोच सकते है कि जिन लोगों ने उस समय सोना लिया होगा आज उनको कितना रिटर्न मिल रहा होगा। 1970 में सोना 184 रुपये दस ग्राम पंहुचा, जो 10 साल बाद 1980 में 1,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 
1686834053 1308385 gold rates
यही 1990 में यह बढ़कर 3,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, साथ ही यही कीमत साल 2000 तक बढ़कर 4,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। पर ये सिलसिला यही नहीं रुका और अगले 10 साल में सोना साल 2010 में बढ़कर 18,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 2020 तक यह भाव 48,651 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 
1686834098 106917181 1627347824259 gettyimages 84220751 hkg1989333
जो इस साल अप्रैल में सोने की कीमत 62000 के पार पहुंच गई थी, हालांकि अब कीमत 60000 से थोड़ी कम है। सोने की कीमत हर जगहों पर अलग-अलग होती है पर इससे भी आप खुद ही पता कर सकते है कि अगर आपके घर में से किसी सदस्य ने उस समय उचित दाम पर सोना ले लिया होता, तो आज उसकी क्या कीमत होती। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।