भीषण गर्मी में जलती चारो तरफ आग के बीचो-बीच बाबा का ये कठोर तप देख रह जायेंगे आप भी दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीषण गर्मी में जलती चारो तरफ आग के बीचो-बीच बाबा का ये कठोर तप देख रह जायेंगे आप भी दंग

तप एक ऐसी चीज़ हैं जो हर इंसान के बस्की बात नहीं लेकिन जो इसे कर दिखाए उसे

भारत की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में श्री दशनाम जूना अखाड़े के महंत बाबा राजेंद्र राठी हर साल कुछ ऐसा करते हैं जो लोगो की सोच और उनकी हद्द से बाहर हो, जो आम इंसान के बस की बात नहीं लेकिन बाबा का कठोर तप उसे भी कर दिखने की क्षमता रखता हैं। भीषण गर्मी के इन दिनों में बाबा महंत चारों ओर बीछी आग की धूनी के बीच बैठकर तपस्या करते हैं। महंत बाबा यह तपस्या रोजाना 3 घंटे करते हैं जिसके पास भी अगर आप गुज़र ले तो उसकी तपन से ही आपका शरीर जल उठे।
1685257797 pic
भीषण गर्मी के इन दिनों में कठोर तप करने वाले बाबा राजेंद्र राठी का कहना है कि सनातन धर्म आगे बढ़े और देश खुशहाल हो, इसी को लेकर वह हर साल 41 दिन के लिए यह अग्नि तपस्या करते हैं। इस बार भी बाबा राजेंद्र राठी जनकल्याण और कोरोना से मुक्ति के लिए 41 दिन के प्रण के साथ आग के बीच कठोर तप कर रहे हैं। 
1685257824 navbharat times 100464621
बता दें बाबा राजेंद्र राठी की यह तपस्या आज से नहीं बल्कि 2 दशकों से चली आ रही है। महंत बाबा हर साल गर्मी के दो महीनों में ये तपस्या करते हैं। बाबा की अग्नि तपस्या देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। 
चौथी पीढ़ी कर रही तपस्या
1685257805 12605413cd photo 2020 05 26 13 39 27
महंत बाबा राजेंद्र राठी ने बताया कि उनके परिवार की चौथी पीढ़ी इस कड़े तप को कर रही है। यह तपस्या केवल वह जन कल्याण के लिए कर रहे हैं। वह 44-45 डिग्री तापमान में जनकल्याण के लिए हर साल अग्नि तपस्या करते हैं। बाबा ने कहा कि वह अपने तप में भगवान से कामना करते हैं कि सभी की जायज दुआएं कबूल हों और जायज कार्य हों। बता दें कि इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है, भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग जहां घरों से बाहर निकलने से बचते हैं, कड़ी धूप से खुद को बचाने की कोशिश करते हैं, ऐसे में बाबा मंदिर परिसर में चारों ओर आग की धूनी बिछा कर कठोर तपस्या करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।