इंसानो की सर्जेरी होते हुए तो आपने खूब देखा होगा हेना? लेकिन क्या कभी किसी सांप की सर्जेरी होते हुए देखा हैं? मगर कर्नाटक के मंगलुरु में एक अनोखा ऑपरेशन हुआ. यहां इंसानों की तरह दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा की सर्जरी की गई. जिस कोबरा को देखकर किसी किसी भी सांसें अटक जाएं, वही अंतिम सांसें गिन रहा था, लेकिन मंगलुरु में पशु चिकित्सकों की एक टीम ने सफल सर्जरी की और उसकी जान बचा ली. ट्विटर पर इसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कर्नाटक के डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबैंड्री ने ट्विटर पर ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, एक घर में कोबरा नजर आया था. परिवार ने 2 दिन उस पर नजर रखी, जब वह नहीं हटा तो स्नेक कैचर किरण को बुलाया. उसने एक बिल में इस कोबरा को देखा था.
On 11-06-2023 A cobra was presented with a history of obstruction in GIT at Mangalore, Dakshina Kannada district. which was surgically removed by Dr. Yashaswi Naravi.#Dakshinakannada #surgery pic.twitter.com/BvhEnmMPPL
— Dept of Animal Husbandry and Veterinary services (@AHVS_Karnataka) June 11, 2023
उसे लगा कि शायद यह घायल हो गया है, क्योंकि बीते 2 दिन से यह एक ही जगह पर बैठा हुआ था और कहीं जा नहीं पा रहा था. आमतौर पर कोबरा कहीं एक जगह नहीं टिकता. उन्होंने निकाला तो सांप के शरीर पर दो जगह जहरीला घाव था. उन्होंने इसकी सफाई और टांके लगाने की जरूरत महसूस की. वह अस्पताल लेकर गए.
सर्जरी कर उसके पेट से चूने का डिब्बा निकाला
मंगलुरु में डॉ. यशस्वी नारावी की टीम ने उसका ऑपरेशन किया. डॉ. यशस्वी ने बताया कि कोबरा ने एक प्लास्टिक केन निगल लिया था, जिसके बाद से वह तड़प रहा था. केन को वह निकाल नहीं पा रहा था, इसकी वजह से बार बार शरीर को रगड़ रहा था, जिससे घाव बन गया था. पेट में उसके सूजन भी था. डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके पेट से चूने का डिब्बा निकाला. डॉ. ने बताया कि यह सांप करीब 5 फुट लंबा था. इसकी उम्र शायद 10 साल रही होगी. हो सकता है कि चूने के डिब्बे को अंडा समझकर निगल गया हो. किंग कोबरा की सफल सर्जरी के बाद उसे 15 दिन के लिए नर्सिंग होम में रखा गया. अब उसे किसी तरह की समस्या नहीं.