इंसानो की सर्जेरी तो अबतक खूब देखी होगी आपने, लेकिन आज पहली बार देखिएगा किंग कोबरा की सर्जेरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंसानो की सर्जेरी तो अबतक खूब देखी होगी आपने, लेकिन आज पहली बार देखिएगा किंग कोबरा की सर्जेरी

आपने इंसानी ऑपरेशन्स तो आजतक काफी सुने होंगे लेकिन क्या कभी आपने किसी किंग कोबरा की सर्जेरी के

इंसानो की सर्जेरी होते हुए तो आपने खूब देखा होगा हेना? लेकिन क्या कभी किसी सांप की सर्जेरी होते हुए देखा हैं? मगर कर्नाटक के मंगलुरु में एक अनोखा ऑपरेशन हुआ. यहां इंसानों की तरह दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा की सर्जरी की गई. जिस कोबरा को देखकर किसी किसी भी सांसें अटक जाएं, वही अंतिम सांसें गिन रहा था, लेकिन मंगलुरु में पशु च‍िकित्‍सकों की एक टीम ने सफल सर्जरी की और उसकी जान बचा ली. ट्विटर पर इसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
1687595089 gettyimages 1081539198 da2463161bca4538a0dd0028dbaedebc
कर्नाटक के डिपार्टमेंट ऑफ एन‍िमल हसबैंड्री ने ट्विटर पर ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है. दरअसल, एक घर में कोबरा नजर आया था. पर‍िवार ने 2 दिन उस पर नजर रखी, जब वह नहीं हटा तो स्‍नेक कैचर किरण को बुलाया. उसने एक बिल में इस कोबरा को देखा था. 

उसे लगा कि शायद यह घायल हो गया है, क्‍योंकि बीते 2 दिन से यह एक ही जगह पर बैठा हुआ था और कहीं जा नहीं पा रहा था. आमतौर पर कोबरा कहीं एक जगह नहीं टिकता. उन्‍होंने निकाला तो सांप के शरीर पर दो जगह जहरीला घाव था. उन्‍होंने इसकी सफाई और टांके लगाने की जरूरत महसूस की. वह अस्‍पताल लेकर गए.
सर्जरी कर उसके पेट से चूने का डिब्‍बा निकाला
1687595147 screenshot 6
मंगलुरु में डॉ. यशस्‍वी नारावी की टीम ने उसका ऑपरेशन किया. डॉ. यशस्‍वी ने बताया कि कोबरा ने एक प्‍लास्टिक केन निगल लिया था, जिसके बाद से वह तड़प रहा था. केन को वह निकाल नहीं पा रहा था, इसकी वजह से बार बार शरीर को रगड़ रहा था, जिससे घाव बन गया था. पेट में उसके सूजन भी था. डॉक्‍टरों ने सर्जरी कर उसके पेट से चूने का डिब्‍बा निकाला. डॉ. ने बताया कि यह सांप करीब 5 फुट लंबा था. इसकी उम्र शायद 10 साल रही होगी. हो सकता है कि चूने के डिब्‍बे को अंडा समझकर निगल गया हो. किंग कोबरा की सफल सर्जरी के बाद उसे 15 दिन के लिए नर्सिंग होम में रखा गया. अब उसे किसी तरह की समस्‍या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।