इस नेलपेंट की किमत में खरीद सकते हैं 3 मर्सिडीज, जानिए क्या है इसमें खास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस नेलपेंट की किमत में खरीद सकते हैं 3 मर्सिडीज, जानिए क्या है इसमें खास

आपने कई रंग या कई शेड वाले नेल पॉलिश को यूज किया होगा। ऐसे कई पैटर्न देखें होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी नेलपेंट कौन सी है? इसकी छोटी सी बोतल के दाम भी आपको हैरान कर देगी।

Untitled Project 30 3

दुनिया की हर औरतों को खूबसूरत दिखने का काफी शौक होता है। वह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह की ट्रीटमेंट लेती रहती हैं। न सिर्फ वह चेहरे के लिए बल्कि अपने हाथ पैरों को सुंदर दिखाने के लिए कई प्रोडक्ट यूज करती है। इसके लिए वह मैनीक्योर से लेकर पेडीक्योर भी करवाती है। महिलाओं के लिए उनके नाखून की सजावट ज्यादा मायने रखती हैं। हालांकि आपने पॉलिश के कई पैटर्न या शेड वाली नेल पेंट देखी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसी नेल पेंट भी है जो करोड़ों में बिकती है?

Untitled Project 29 4

हम बात कर रहे हैं दुनिया की ऐसी नेलपेंट जो सबसे महंगी अजेचर की है। जी हां, इस नेल पेंट को लॉस एंजेलिस के डिजाइनर ने बनाया है जहां आज की डेट में अपने कई तरह की महंगी कार, घड़ी देखें होंगे। लेकिन इस नेलपेंट ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, इस नेल पेंट के छोटे से बोतल की कीमत में आप तीन मर्सिडीज खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस नेलपेंट में ऐसा क्या है? जो इसे बेशकीमती बनाती है।

Untitled Project 32 1

दरअसल, इस नेल पेंट में हीरे को तोड़कर मिक्स किया गया है। यानी जब आप इस नेल पेंट को लगाते हैं तो आप अपने नाखून को इसके काले हीरों से सजाते हैं। अगर आप इसकी एक बोतल के पैसे को लेकर मर्सिडीज के शोरूम जाएंगे तो आप 3 मर्सिडीज खरीद सकते हैं। अगर आपके अकाउंट में इतने पैसे हैं कि आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसे कहां खर्च करें तो आप इस नेल पेंट को खरीद कर घर ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।