आप भी घूम सकते है कम कीमत पर Mata Vaishno Devi धाम ऐसे करें तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप भी घूम सकते है कम कीमत पर Mata Vaishno Devi धाम ऐसे करें तैयारी

माता वैष्णो देवी की यात्रा करने से पहले आपको बाणगंगा पहुंचना होगा जहा से यात्रा शुरू होती है।

आप भी आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी यात्रा करने का प्लान कर रहे है तो आपके दिमाग में ये बात हमेशा घूमता होगा कि माता के दर्शन कैसे होंगे? माँ के भवन कैसे जायेंगे? आदि-आदि प्रकार के कई सवाल आपके दिमाग में आते होंगे और ये काफी हद तक सही भी है। लेकिन आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आपको अपने सभी सवालों के जबाव मिलने वाले है। 
1681733386 25 12 2022 vaishno devi mandir 23271118
माता वैष्णो देवी जाने का विचार आया है तो समझ ले माँ ने आपको अपने पास बुलाया है। सबसे पहले बात करते है माँ के भवन कैसे जाए तो किसी भी राज्य से बस, ट्रेन आदि से पहुंच सकते है। आपको ज्यादा आसानी ट्रेन से होगी। आप सीधा ट्रेन से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है। ट्रेन का किराया 300 से लेकर 2200 हजार तक हो सकता है ये आपके ऊपर है कि आप नार्मल या एसी का टिकट लेते है।
1681733447 vaishno devi tourism on back foot 2021 04 29
कटरा पहुंचने के बाद वहां पर आप किसी भी होटल में रुके लेकिन आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के होटल में ही रुके आपको वहां 100 से लेकर 1800 तक के रूम और डोरमेट्री बड़े आसानी के साथ मिल जाएंगे। ये होटल जम्मू, कटरा, उधमपुर, भवन और माता के पूरे रस्ते के कुछ जगहों पर बड़े आसानी से मिल जाएंगे। 
1681733505 niharika bhawan
माता वैष्णो देवी की यात्रा करने से पहले आपको बाणगंगा पहुंचना होगा जहा से यात्रा शुरू होती है। लेकिन यात्रा शुरू करने से पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के यात्रा पर्ची आपको लेनी होगी। इसके बाद आपको चढ़ाई के दौरान चरण पादुका मंदिर और अर्द्ध कुमारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लें और बाद में भैरव मंदिर भी दर्शन कर सकते है। 
1681733548 bhairon big
इन कुछ तरीके से आप कम खर्चे में ही वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते है। आप अगर और भी सामान आदि लेना चाहते है तो आप अपने पास ज्यादा पैसे रखना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।