पीलीभीत में पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने प्रशासनिक उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसरार ने वीडियो में बीसलपुर के एसडीएम और बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और झूठे मुकदमे का आरोप लगाया है। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर इसरार नाम के पत्रकार और उनकी पत्नी ने जहर खा लिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रकार ने बीसलपुर के एसडीएम और बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का नतीजा!
बता दें कि पीलीभीत के एक पत्रकार ने यूपी प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसको लेकर बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडेय और बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजपाल उनसे नाराज थे। इसको लेकर वे लगातार पत्रकार को परेशान कर रहे थे। मामला यह था कि पत्रकार इसरार ने अपनी पत्रकारिता के जरिए नगर पंचायत में हो रहे घटिया निर्माण कार्य को उजागर किया था, निर्माण कार्य में पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा था। पत्रकार ने इस मामले को अपने अखबार में प्रकाशित किया, जिसके बाद से उसकी मुश्किलें बढ़ने लगी।
पत्रकार को झूठे आरोप में फंसाया
इतना ही नहीं एसडीएम और अध्यक्ष ने पत्रकार इसरार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद इसरार ने वीडियो में एसडीएम पर अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद यह मामला और गरमा गया है। इसके बाद इसरार ने आगे कहा कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण हम जहर खाने को मजबूर हो गए हैं। हमें कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है।
मामले में कानूनी जांच शुरू
बीसलपुर सीओ प्रतीक दहिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग पीड़ित पत्रकार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने जनता के गुस्से को और बढ़ा दिया है।
‘जिया हो बिहार के लाला…’, किसान के बेटे ने NDA ट्रेनिंग में किया टॉप