19 साल के युवक को यमराज ने डांस करते समय बुला लिया, मौके पर मौत..हादसे का धड़कन रोक देने वाला लाइव वीडियों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

19 साल के युवक को यमराज ने डांस करते समय बुला लिया, मौके पर मौत..हादसे का धड़कन रोक देने वाला लाइव वीडियों

वीडियो महाराष्ट्र नांदेड़ का बताया जा रहा है इस वीडियो में देख रहे लड़के की उम्र १४ साल

आज देश में हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या काफी तेजी साथ बढ़ रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन हो रहे मौतों में दो मौत हार्ट अटैक से मरने वालो की है। समय के साथ आज न कल सभी को इस दुनिया से जाना है, लेकिन जब किसी युवा जिसने अपने जिंदगी की शरुआती पलों की सही से जीना शरू किया हो उसकी मौत हो जाए तो ये बात सच में किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकता है। 
1677494457 heart attack gender gap
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसको देखने के बाद आप  भी एक मिनट के लिए सोच में पड़ जाएंगे। आपको कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर मिल जाएगी जिसमे कोई आपको काम करते हुए या अन्य किसी समय अचानक से हार्ट अटैक के कारण मर गया हो। इस खबर के वीडियो में आपको एक लड़का काफी ख़ुशी के साथ गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा रहा गए। 
1677494433 27riks of heart attack is increasing in young people how to dignose if you have a problem in your heart
वीडियो महाराष्ट्र नांदेड़ का बताया जा रहा है इस वीडियो में देख रहे लड़के की उम्र 19 साल है। युवक अपने एक रिश्तेदार के यहाँ शादी अटेंड करने गया था। लड़का तेलंगाना..तेलुगु गाने पर डांस कर रहा था तभी कुछ देर बाद ये ख़ुशी का माहौल मातम में बदल जाता है। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक आदमी अपने किसी रिस्तेदार के यहां शादी जाता है जहां वो हल्दी की रस्म में शामिल होता है। सब कुछ ठीक चल रहा होता है ख़ुशी का माहौल था, लेकिन तभी उस आदमी को हार्ट अटैक आया और वो इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। आज कल हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या लगातार काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है, कब किस के साथ क्या हो जाएं किसी को नहीं पता रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।