आज देश में हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या काफी तेजी साथ बढ़ रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन हो रहे मौतों में दो मौत हार्ट अटैक से मरने वालो की है। समय के साथ आज न कल सभी को इस दुनिया से जाना है, लेकिन जब किसी युवा जिसने अपने जिंदगी की शरुआती पलों की सही से जीना शरू किया हो उसकी मौत हो जाए तो ये बात सच में किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकता है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसको देखने के बाद आप भी एक मिनट के लिए सोच में पड़ जाएंगे। आपको कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर मिल जाएगी जिसमे कोई आपको काम करते हुए या अन्य किसी समय अचानक से हार्ट अटैक के कारण मर गया हो। इस खबर के वीडियो में आपको एक लड़का काफी ख़ुशी के साथ गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा रहा गए।
वीडियो महाराष्ट्र नांदेड़ का बताया जा रहा है इस वीडियो में देख रहे लड़के की उम्र 19 साल है। युवक अपने एक रिश्तेदार के यहाँ शादी अटेंड करने गया था। लड़का तेलंगाना..तेलुगु गाने पर डांस कर रहा था तभी कुछ देर बाद ये ख़ुशी का माहौल मातम में बदल जाता है।
महाराष्ट्र नांदेड़ के एक 19 साल के युवक की डांस करते आया हार्ट अटैक..मौके पर मौत..हादसे का लाइव वीडियों आया सामने…युवक अपने एक रिश्तेदार की शादी को अटेंड करने गया था तेलंगाना..तेलुगु गाने पर डांस करते हुई मौत..वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल@indiatvnews@NandedPolice pic.twitter.com/RUkqir68Ph
— Atul singh (@atuljmd123) February 27, 2023
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे एक आदमी अपने किसी रिस्तेदार के यहां शादी जाता है जहां वो हल्दी की रस्म में शामिल होता है। सब कुछ ठीक चल रहा होता है ख़ुशी का माहौल था, लेकिन तभी उस आदमी को हार्ट अटैक आया और वो इस दुनिया को छोड़ कर चला गया। आज कल हार्ट अटैक से मरने वालो की संख्या लगातार काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है, कब किस के साथ क्या हो जाएं किसी को नहीं पता रहता है।