पानी पूरी के लिए रास्ते पर शुरू हो गई WWE की फाइट, वीडियो देख रोके नही रोक पाएंगे अपनी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी पूरी के लिए रास्ते पर शुरू हो गई WWE की फाइट, वीडियो देख रोके नही रोक पाएंगे अपनी हंसी

इस युवक को 10 रुपये में 7 पानी पूरी चाहिए थे, लेकिन उन्हें केवल पांच ही मिले। नतीजा

आप भी जब मार्केट के जाते होंगे, तो आपको भी कुछ न कुछ खाने का मन करता होगा। वैसे में ज्यादातर लोगों की पहली पसंद के रूप में गोलगप्प्पे का नाम सबसे पहले आता है। आपको मार्केट में 10 रुपये में कितनी पानी पुरी मिलती है शायद 5 या कोई ज्यादा से ज्यादा 6 दे देता होगा, लेकिन एक युवक ने 10 रुपये में 7 पानी पूरी मांगी और उसको जब यह नहीं मिला तो इसकी को लेकर उनकी बिच लड़ाई होने लगी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
1693749574 golgappa 1656578105
रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स को 10 रुपये में 7 गोलगप्पे खाने थे, जिसको लेकर पहले कुछ कहानी सुनी शुरू हुए जो बाद में लड़ाई में बदल गई। शख्स ने दुकानदार 10 रुपये में 7 गोलगप्पे  मांगे, लेकिन दुकानदार ने नहीं दिया, तो युवक का पारा और चढ़ गया और वह बचे हुए 2 पुरों के लिए सीधे दुकानदार से भिड़ गया। दोनों सड़क पर गिर कर एक-दूसरे को मारने लगे। WWE की ये फाइट आपको हंसाए बिना नहीं रहेगी। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
1693749592 untitled project (43)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुई थी। इस युवक को 10 रुपये में 7 पानी पूरी चाहिए थे, लेकिन उन्हें केवल पांच ही मिले। नतीजा ये हुआ कि दोनों के बीच 2 पूड़ियों के लिए कहा-सुनी शुरू हो गई। बाद में बहस मारपीट में बदल गई और दोनों सड़क पर एक दूसरे को मारने लगे। बुक्की पर लातों की बरसात होने लगी। इसी बीच उनकी लड़ाई को पानी पुरी खाने के लिए इकट्ठा हुए ग्राहकों ने कैमरे में कैद कर लिया। 

वीडियो को ट्विटर अकाउंट @EngineerXJaNa द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। किसी का कहना है कि इस मामले में दुकानदार की गलती है। वैसे आपको क्या लगता है इस मामले में गलती किसकी है? अपने फीडबैक कमेंट में दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।