चेहरे पर 5 मिनट तक ये चीज़ें लगाने से कभी नहीं पड़ेंगी झुर्रियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेहरे पर 5 मिनट तक ये चीज़ें लगाने से कभी नहीं पड़ेंगी झुर्रियां

NULL

आज- कल ऐसा कौन नहीं होगा जो अपने चेहरे की खूबसूरती को वापस पाने और झाइयों व दागों को दूर करने के लिए लोग तमाम तरह की ब्यूटी क्रीम और स्किन ट्रीटमेंट का सहारा न लेते हो। अगर आपका पूरे चेहरे पर झाई या काले दाग आदि है तो ये निश्चित रूप से आपके चेहरे पर एक दाग लगता है।

1558558615 face

आज हम आपको ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं की किस तरह से आप इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर के चेहरे के झाइयों और दाग-धब्बों की समस्या से निजात दिला सकता है। इसके साथ ही दोबारा से आपके चेहरे की चमक और खूबसूरती वापिस ले आएगा।

1558558615 face1

फल सबसे पहले हम बात करते है फल की तो फल में सबसे पहला नंबर आता है सेब का, आपको बता दें की अगर आप हफ्ते में 2-3 बार सेब या फिर पपीते के पल्प से अपने चेहरे पर हल्का सा मसाज कर लेते है तो आपको बताना चाहेंगे की इसे लगाने से यकीनन आपके चेहरे पर मौजूद झाइयाें की समस्या दूर हो की जा सकती हैं।

1558558615 fruit

बस इतना ध्यान रखना है की सेब या पपीते के पल्प को चेहरे पर कम से कम 5 मिनट तक अच्छे से मलना है इसके अलावा आपको बता दें की आप चाहें तो नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि बताया जाता है की नींबू के रस में मौजूद साइट्रिक एसिड चेहरे पर आ गए भूरे रंग के धब्बों को साफ करने के साथ ही साथ झाइयों की समस्या काे भी बड़ी आसानी से दूर करता हैं।

1558558615 papaya

आप यदि चाहे तो नींबू के रस में बटर मिल्क मिलाकर इसका अच्छा सा पेस्ट भी तैयार कर सकते है और उसे अपने चेहरे पर लगा सकती है, आपको करीब 5 मिनट बाद अपना चेहरा धो लेना आपको बताना चाहेंगे की इन सब विधियों के अलावा आप चाहें तो कच्चे पपीते को बिना छीले पीस लेने के बाद उसके इस रस को अपने चेहरे पर प्रतिदिन कम से कम 5 मिनट के लिए लगती है तो इससे आपके चेहरे की झाईंया कम होने लगती हैं।

1558558615 lemon

आप चाहें तो कच्चे पपीते को चेहरे पर मल भी सकती है, इससे भी काफी अच्छा परिणाम मिलता है। यह तो हम सभी जानते है की एलोवेरा जेल हमारे सौंदर्य उत्पादों से लेकर स्वास्थ्य आदि उत्पादों में भी इस्तेमाल किया जाता है। वैसे देखा जाए तो खासतौर पर इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग एलोवेरा के पेड़ का इस्तेमाल चेहरे पर आ रहे दाने, मुहासे या झाइयाँ आदि के लिए करते है।

1558558615 elovera

वैसे आपको बता दें की आप इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह से भी कर सकते है जैसे आप इसमें नींबू का रस और थोड़ा बटर मिल्क डालकर एक मिश्रण तैयार करें और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर केवल 5 मिनट के लिए लगा लें और सूखने के बाद धो लीजिये। आपको बताना चाहेंगे की आप हल्दी और पानी का पेस्ट भी बना सकते जिसे आप अपने चेहरे पर झाइयों को दूर करने के लिए सकते है, यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता हैं।

1558558616 heldi

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।